Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeकृषि समाचारMoney Plant Caring Tips Know How It Will Remain Green For Years

Money Plant Caring Tips Know How It Will Remain Green For Years


घर में आपने भी मनी प्लांट लगाया है तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. मनी प्लांट बहुत कम देखभाल की जरूरत है. इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है. वैसे तो इसे कम केयर की जरूरत होती है, लेकिन पानी और धूप न मिलने पर भी यह सूख जाता है और खराब हो जाता है. माना जाता है कि घर में मनी प्लांट रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में मनी प्लांट हरा-भरा रहता है, वहां लक्ष्मी जी रहती हैं और खुश रहती हैं. आइए जानते हैं कैसे इसे हरा-भरा रख सकते है…

मनी प्लांट को अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है. इसे लगाते समय जो खाद आप डालते हैं वो आराम से 3 से 4 महीने चल सकती है. अगर 4 माह के बाद मिट्टी की गुड़ाई करके खाद जरूर डालें. वर्मी कम्पोस्ट या फिर गोबर की खाद आप किसी का यूज खाद के तौर पर कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार मनी प्लांट को ज्यादा तेज धूप की जरूरत नहीं होती है. इसे आप ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां कम धूप आती है. आप इसे सप्ताह में सुबह-शाम 1 घंटे धूप में रख दें.

ये काम है जरूरी 

कभी-कभी मनी प्लांट की कुछ पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, जिसकी वजह ज्यादा पानी या खाद हो सकती है. ऐसे में पूरी तरह पीली पत्तियां हटाते रहें, ताकि मिट्टी नई और स्वस्थ पत्तियों को पोषण दे सकें और खराब पत्तियों को नहीं. प्लांट कहां लगा है, उसे कितना पानी देना चाहिए? अगर मनी प्लांट एक गमले में है, तो उसे तब पानी देना चाहिए जब एक इंच की ऊपर की मिट्टी सूखी हो. मनी प्लांट की जड़ें पूरे गमले में हैं. इसलिए पूरे गमले को पानी से भरें. अगर मनी प्लांट बोतल में है तो दस से पंद्रह दिन में पानी बदलते रहें.

यह भी पढ़ें- वो कौन-कौन से पौधे हैं, जिन्हें धूप में नहीं रखना चाहिए…क्या आपके घर में भी हैं ये



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments