Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनNEET: Number will increase by 25 lakh more NEET UG these 5...

NEET: Number will increase by 25 lakh more NEET UG these 5 colleges have maximum MBBS seats in india – NEET : अभी 25 लाख और बढ़ेगी NEET यूजी में आवेदन करने वालों की संख्या, इन 5 राज्यों के कॉलेजों में हैं सबसे ज्यादा MBBS सीटें, Education News


ऐप पर पढ़ें

NEET : नीट यूजी के लिए आवेदन की समय सीमा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी बढ़ा दी है। अब उम्मीद लगाईजा रही है कि जो आवेदन अपने हाई लेवल 25 लाख पर पहुंचे थे, उनमें और भी इजाफा हो सकता है। दरअसल कई उम्मीदवारों ने सवाल उठाए थे कि उन्हें आवेदन करने परेशानी हो रही है, जिससे आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया। आपको बता दें कि नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदन की संख्या दो लाख और बढ़कर सत्ताईस लाख तक पहुंच सकती है। इतने आवेदन नीट में पहले कभी नहीं हुए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेजों में सीटों की बात करें तो देश में वर्तमान में एमबीबीएस की सिर्फ 108940 सीटें हैं। देखा जाए तो पिछले कई सालों से नीट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 2019 में 15,19000 ने आवेदन किया था, वहीं 2020 में संख्या 15,97,000 पर पहुंची, वहीं 2021 में 16 लाख और 2022 में 18 लाख और 2023 में 20 लाख और अब तो रिकॉर्ड ही टूट गया, इस बार तो 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसकी संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।

किन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन, कब है नीट परीक्षा

नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

इन पांच राज्य के कॉलेजों में सबसे ज्यादा एमबीबीएस की सीटें

गुजरात- 40 मेडिकल कॉलेजों में 7150 सीटें

कर्नाटक- 70 मेडिकल कॉलेजों में 11745 सीटें

तमिलनाडु- 74 मेडिकल कॉलेजों में 11650 सीटें

महाराष्ट्र- 68 मेडिकल कॉलेजों में 10845 सीटें

उत्तर प्रदेश- 68 मेडिकल कॉलेजों में 9903 सीटें

तेलंगाना- 56 मेडिकल कॉलेजों में 8490 सीटें

आंध्र प्रदेश- 37 मेडिकल कॉलेजों में 6485 सीटें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments