नई दिल्ली (NEET PG Exam Pattern). मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. देश में हर साल नीट यूजी और नीट पीजी परीक्षा होती हैं. मेडिकल कॉलेज के स्पेशलाइजेशन कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा देना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को होगी (NEET PG 2024 Exam Date).
एनईईटी का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है (NEET Full Form). नीट 2024 परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एमबीबीएस कर चुके जो भी स्टूडेंट्स नीट पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए उसका एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझना जरूरी है.
नीट पीजी 2024 से जुड़ी अहम डिटेल्स
| नीट पीजी परीक्षा | जरूरी जानकारी |
| परीक्षा का मोड | ऑनलाइन |
| परीक्षा की भाषा | अंग्रेजी |
| परीक्षा की अवधि | 3.5 घंटे |
| कुल नंबर | 800 |
| प्रश्नों की संख्या | 200 |
| प्रश्नों के प्रकार | बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) |
| निगेटिव मार्किंग | हां |
नीट पीजी 2024 मार्किंग स्कीम
नीट पीजी परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाता है. वहीं, हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं (NEET PG Marking Scheme). परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह सिर्फ उन्हीं सवालों के जवाब दें, जिनको लेकर वह श्योर हों. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा के लिए मई 2024 में आवेदन शुरू हो सकते हैं.
नीट पीजी परीक्षा कितनी भाषाओं में आयोजित की जाएगी?
नीट पीजी परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी भाषा में दी जा सकती है. NEET यूजी परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है, लेकिन NEET PG के लिए ऐसा प्रावधान नहीं है. मौजूदा नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. 800 अंकों की नीट पीजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी खुद करेंगे परीक्षा पे चर्चा, देंगे गुरुमंत्र, आज है आखिरी मौका
गजब हैं ये महिला डॉक्टर! 79 की उम्र में फिर करेंगी पढ़ाई, IIT में लिया एडमिशन
.
Tags: Medical Education, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 17:53 IST


