ऐप पर पढ़ें
NEET PG Application Form 2024: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जल्द ही नेशनल कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in. पर फॉर्म भर सकेंगे।
हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नोटिस जारी कर बताया था कि NEET-PG 2024 परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। बता दें, नीट पीजी की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है, पहले परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होना था।
बता दें, नीट पीजी एक एलिजिबिलिटी कम रैंकिंग परीक्षा है जो नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
जानें फीस के बारे में
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, NBEMS ने NEET PG के लिए परीक्षा फी को रिवाइज किया है। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 750 रुपये कम कर दी गई है। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रिवाइज्ड फीस 3,500 रुपरये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए रिावाइज्ड फीस 2,500 रुपये है। NEET PG परीक्षा 2024 23 जून 2024 को आयोजित होने जा रही है।
कैसे करना होगा NEET PG के लिए रजिस्ट्रेशन
NEET PG के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म पर पहुंचना होगा। यहा मांगी गई जानकारी भरनी होगी और फिर सही साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन फीस भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा। आप चाहें तो भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले NEET PG का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर लें।
जानें NEET PG परीक्षा की जरूरी तारीखें
NEET PG परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। जिसके बाद रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे और काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से 15 अक्तूबर तक चलेगी। वहीं 16 सितंबर से अकेडमिक सेशन शुरू किया जाएगा और इस सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2024 होगी। वहीं NEET PG-2024 के लिए एलिबिजिल बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कटऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 है। अकेडमिक सेशन की शुरुआत 16 सितंबर 2024 को होगी और अकेडमिक सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 है।