Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनNEET UG: 139 lakh applications from Bihar in NEET applications are much...

NEET UG: 139 lakh applications from Bihar in NEET applications are much more than MBBS medical colleges – NEET UG :नीट में बिहार से 1.39 लाख आवेदन, मेडिकल कॉलेजों की तुलना में आवेदन काफी ज्यादा , Education News


नीट में बिहार से 1.39 लाख आवेदन

 

 

 

 

पटना, वरीय संवाददाता। नीट यूजी 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 23,81,833 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए करीब 24 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया था, लेकिन शुल्क 23.81 लाख से अधिक छात्रों ने जमा कराया है।

वहीं, इसबार बिहार से 1 लाख 39 हजार 398 छात्रों ने पंजीयन कराया है। जबकि पिछले साल एक लाख तीन हजार ने पंजीयन कराया था। बिहार के मेडिकल कॉलेजों की तुलना में आवेदन काफी ज्यादा है। नीट यूजी के लिए पंजीयन कराने वाले 23 लाख से अधिक छात्रों में 10 लाख से अधिक ओबीसी एनसीएल हैं। जबकि छह लाख सामान्य वर्ग, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी), 1.8 लाख छात्र जनरल-ईडब्ल्यूएस और और 1.5 लाख छात्र एसटी कैटेगरी के हैं।

पिछले साल नीट यूजी के लिए 20,87,449 आवेदन हुए थे। इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने नीट यूजी के लिए पंजीयन किया है।

राज्य आवेदन संख्या

बिहार 1,39,398

उत्तर प्रदेश 3,39,125

महाराष्ट्र 2,79,904

राजस्थान 1,96,139

तमिलनाडु 1,55,216

कर्नाटक 1,54,210

केरल 1,44,949

एमपी 1,33,644

पश्चिम बंगाल 1,20,743

किसके कितने फॉर्म आए

पुरुष 1018593

महिला 1363216

थर्ड जेंडर – 24

ओबीसी एनसीएल- 1043084 

सामान्य 643596

एससी 352107

जनरल-ईडब्ल्यूएस 188557

एसटी 154489

आवेदन-  2381833

    

नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। 

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments