नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े चुनाव से पहले NEWS18 इंडिया पर आज बाकी 301 सीटों के ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. NEWS18 मेगा ओपिनियन पोल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा. इसमें असम में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को भारी बढ़त के साथ बंपर सीटें देखने को मिल रही है. News18 इंडिया के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 14 में से 12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी, जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
NEWS18 इंडिया के मेगा ओपिनियन पोल के सर्वे के मुताबिक असम में एनडीए को 49 फीसदी, I.N.D.I गठबंधन को 35, और अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इससे साफ है कि असम में भाजपा नीत एनडीए को बहुत बड़ी जीत मिल सकती है. जबकि इंडी गठबंधन को करारी हार मिलती नजर आ रही है; उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिल रही है. लोकसभा के चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर भी 49 फीसद तक हो सकता है. एनडीए ने हर बूथ पर मैनेजमेंट करने और अपना वोट बढ़ाने की कोशिश की है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, News18, Survey
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 18:57 IST