डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में बीएएलएलबी के बाद अब एलएलएम की भी पढ़ाई होगी। शोधार्थी यहां से पीएचडी भी कर सकेंगे। अगले शैक्षिक सत्र (2025-26) में एलएलएम की दस और पीएचडी की तीन सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एलएलएल में प्रवेश विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के जरिए लिया जाएगा। विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलएम की फीस का विवरण भी जारी कर दिया है।
दो साल का यह कोर्स करने के लिए अलग-अलग मदों में 4.41 लाख रुपये देने होंगे। हर साल 12 हजार रुपये प्रवेश शुल्क के लगेंगे, दो साल के लिए 24 हजार देना होगा। एक साल की ट्यूशन फीस 1.40 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस मद में दो साल में 2.80 लाख रुपये देने होंगे। तीस हजार रुपये प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त शुल्क तय किया गया है, दो साल के चार सेमेस्टर में 1.20 लाख रुपये इस मद में लिए जाएंगे। सुरक्षा शुल्क के तौर पर 17 हजार रुपये लिया जाएगा, यह फीस बाद में वापस हो जाएगी। विधि विश्वविद्यालय झलवा में बनाया जा रहा है। भवन निर्माणाधीन है, जिसमें अभी वक्त लगेगा इसलिए फाफामऊ स्थित बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शैक्षिक सत्र 2024-25 से बीएएलएलबी की 60 सीटों पर प्रवेश कर कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। अब एलएलएम और पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। पीएचडी में प्रवेश विश्वविद्यालय के स्तर से लिया जाएगा।
एलएलएम में चार सीटें रहेंगी अनारक्षित
एलएलएम की दस सीटों में चार सीटें अनारक्षित की गई हैं। एक सीट ईडब्ल्यूएस के लिए रहेगी जबकि ओबीसी के लिए तीन, एससी के लिए दो सीट तय की गई है।
इविवि कैंपस में 10 हजार रुपये है फीस
इलाहाबाद विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय में एलएलएम की फीस मात्र दस हजार रुपये है। पांच हजार प्रति वर्ष के हिसाब के दो साल के लिए दस हजार रुपये लिए जाते हैं। इविवि के साथ ही इसके संघटक सीएमपी डिग्री कॉलेज और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में भी एलएलएम की पढ़ाई होती है, दोनों कॉलेजों की फीस भी कमोवेश इविवि की तरह ही है।