भारत समेत ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो की अच्छी खासी पकड़ है। ओप्पो ने भारतीय फैंस के लिए स्मार्टफोन्स का एक बड़ा पोर्टफोलियो तैयार कर रखा है। कंपनी लिस्ट में आपको बजट से लेकर फ्लैगिशप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी मिल जाते हैं। अब कंपनी अपने फैंस के लिए वनप्लस की तरह दिखने वाला एक नया फोन लाने जा रही है।
आपको बता दें कि ओप्पो अपनी K12 का विस्तार करने जा रही है। कंपनी जल्द ही इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन OPPO K12 Plus को जोड़ेगी। इस स्मार्टफोन को ओप्पो मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। इसमें आपको वनप्लस के Nord CE 4 की तरह का डिजाइन देखने को मिलेगी।
ओप्पो की तरफ से OPPO K12 Plus की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल अभी इसे कंपनी अपने होम मार्केट यानी चीन के बाजार में ही पेश करेगी। भारत में यह स्मार्टफोन आएगा या नहीं इस पर कंपनी की तरफ से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। हालांकि जिस तरह के भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो की भागेदारी है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे भारत में पेश कर सकती है।
OPPO K12 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान करने के साथ ही इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। आइए आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं।
- OPPO K12 Plus में आपको 6.7 इंच का एचडी प्लस एमोलेड पैनल डिस्प्ले मिलेगा।
- डिस्प्ले में 2412×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।
- इसमें आपको परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
- OPPO K12 Plus में आपको 12GB तक की रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A16 5G धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, 6 साल तक मिलेगा OS अपडेट