Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारPaddy Procurement Chhattisgarh Government procure 160 mt paddy from this date

Paddy Procurement Chhattisgarh Government procure 160 mt paddy from this date


इस बार छत्तीसगढ़ सरकार ने 2024-25 के खरीफ विपणन सत्र के लिए 160 लाख एमटी धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य रखा है. इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि चालू खरीफ विपणन सत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और ‘कस्टम मिलिंग’ की नीति की समीक्षा करने और सुझाव देने के लिए गठित मंत्रि परिषद उप समिति की मंत्रालय नया रायपुर में बैठक हुई. जिसमें समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करने का निर्णय लिया गया.  

यहां पर राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें राज्य के किसानों से अनुमानित 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का फैसला निर्णय लिया गया. इस बैठक में मंत्री-मंडलीय उप समिति के सदस्य वन एवं जलवायु परिवर्तन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और 20 सूत्रीय क्रिर्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- जैविक खाद बनाएं और 10 हजार रुपये पाएं, इस राज्य सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा, यहां पढ़ें

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के पर्व और राज्य स्थापना दिवस पर राज्योत्सव को ध्यान में रखते हुए धान खरीद 15 नवंबर से शुरू की किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. यह अलग बात है कि इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़ें- बांस की खेती से होगी मोटी कमाई, इस राज्य की सरकार दे रही है 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां जानें

पिछले साल हुई थी 144.92 लाख एमटी धान की खरीद

खरीफ के पिछले मौसम में राज्य में समर्थन मूल्य पर 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी, तभी तो इस बार का लक्ष्य 160 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,058 सहकारी समितियों और 2,739 धान खरीद केंद्रों के जरिये खरीद की जाएगी.

यह भी पढ़ें- युवाओं की किस्मत बदल सकती हैं ये मछलियां! इतने रुपये लगाकर शुरू हो जाएगा काम, मिलेगी सब्सिडी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments