वजीरिस्तान. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले के चुनाव लड़ रहे एक नेता मलिक कलीम डाबर की बुधवार को अज्ञात हमलावरों में गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनके साथ उनके 2 सशस्त्र बॉडीगार्ड भी मारे गए. अज्ञात हमलावरों ने यह हमला तब किया, जब मलिक कलीम डाबर अपने चुनाव प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे. डाबर उत्तरी वजीरिस्तान के एक मशहूर आदिवासी नेता थे और वे खैबर पख्तूनख्वां प्रांतीय विधानसभा चुनाव क्षेत्र संख्या पीके 104 से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच टारगेट किलिंग के तौर पर की जा रही है.
बलूचिस्तान के केस जिले में अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएलएन) के नेशनल असेंबली के उम्मीदवार और पूर्व सीनेटर और प्रांतीय मंत्री असलम बुलेदी पर भी गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में असलम बुलेदी को दो गोलियां लगी और उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिछले सप्ताह भी आतंकवादियों ने चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन अपने बुलेटप्रूफ वाहन के कारण उनकी जान बच गई थी.

बता दें कि आतंकवादी संगठनों ने राजनीतिक पार्टियों के कई उम्मीदवारों को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसे लेकर पाकिस्तान पुलिस ने अलर्ट भी जारी किए थे. आतंकवादी संगठनों ने स्पष्ट तौर पर राजनीतिक दलों और आम लोगों से कहा था कि वे चुनाव में भाग ना लें, वरना उन्हें इसकी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. दिलचस्प है कि पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
.
Tags: India pakistan, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 12:51 IST


