पटना. मंगलवार को राजधानी पटना में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. घटना बुद्ध कॉलोनी इलाके की है, जहां पर अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक बुजुर्ग महिला की उसके ही घर में हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरअसल झारखंड में सेल टैक्स कमिश्नर के पद से रिटायर्ड भीम प्रसाद की बुजुर्ग मां बुद्ध कॉलोनी इलाके में स्थित अपने मकान में अकेले रह रही थीं. इसी दौरान अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोला और आभूषण लूटने के साथ ही उनकी हत्या कर दी और आराम से चलते बने. सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की जाते हुए तस्वीर भी कैद हुई है. घटना को देखते हुए पटना के सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया और पुलिस ने बारीकी से पूरे मामले के छानबीन की. सिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट के क्रम में महिला की हत्या का लग रहा है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. हालांकि सिटी एसपी ने कहा कि अपराधी बहुत कुछ लूट कर नहीं ले गए हैं, जिससे सभी एंगल पर पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिटी एसपी ने अपराधियों तक पहुंचाने का दावा किया है. उनका कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बहरहाल पटना के रिहायशी इलाके में हुई हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप है वहीं पुलिसिया चौकसी भी सवालों के घेरे में है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 14:30 IST