Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारPM Kisan Samman Nidhi 19vin kisat iss din aegi farmers can check...

PM Kisan Samman Nidhi 19vin kisat iss din aegi farmers can check the list of beneficiaries here


केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. अब सभी किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी तारीख तय हो चुकी है.

24 फरवरी को जारी होगी 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस किस्त को लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक चलेगा.

कितनी राशि आएगी किसानों के खाते में?

पीएम किसान योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में वितरित किया जाता है. 19वीं किस्त के तहत भी किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

कितने किसानों को मिलेगा फायदा?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार करीब 9.7 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी और अब 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इस बार भी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों के खातों में पैसे भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- नागपुर के कपल ने हवा में केसर उगाकर कमाए 50 लाख रुपये, जानें आप कैसे शुरू कर सकते हैं ये काम

कहां चेक करें भुगतान की स्थिति?

अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं.

सरकार की ओर से अपील

सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी बैंक डिटेल्स सही रखें और ई-केवाईसी पूरी करवा लें ताकि भुगतान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. जो किसान अब तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं, वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- छत पर लगाओगे अमरूद, संतरा और नींबू तो होगी अच्छी पैदावार, जानें क्या है खास तरीका



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments