Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मRajasthan Police Recruitment Exam: नकल गिरोह का पदार्फाश, IG विकास कुमार ने...

Rajasthan Police Recruitment Exam: नकल गिरोह का पदार्फाश, IG विकास कुमार ने 9 उप निरीक्षकों को किया बर्खास्त


Last Updated:

Rajasthan Police Recruitment Exam: राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण में 9 पुलिस उप निरीक्षकों को बर्खास्त किया गया है. यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश पर हुई.

Rajasthan Police Exam: IG विकास कुमार ने 9 उप निरीक्षकों को किया बर्खास्त

आईजी विकास कुमार

हाइलाइट्स

  • राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण में 9 उप निरीक्षक बर्खास्त.
  • जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
  • बर्खास्त अधिकारी 2021 परीक्षा में अनुचित साधनों के दोषी पाए गए.

जोधपुर. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल प्रकरण में संलिप्त 9 पुलिस उप निरीक्षक (प्रोबेशनर) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देश पर की गई. बर्खास्त किए गए सभी पुलिस अधिकारी 2021 की उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के दोषी पाए गए थे.

राजस्थान पुलिस भर्ती में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एसओजी द्वारा कई बड़े नकल गिरोहों का भंडाफोड़ किया जा चुका है. सरकार और पुलिस प्रशासन अब इस तरह के मामलों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

नकल गिरोह का पदार्फाश और गिरफ्तारी
राजस्थान पुलिस की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि ये पुलिसकर्मी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कर चयनित हुए थे. इस मामले में 3 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके तहत 419, 420, 120बी भादसं एवं राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बाद में इन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अनुशासनहीनता और पुलिस सेवा पर असर
पुलिस विभाग का कहना है कि ऐसे कर्मियों का सेवा में बने रहना अन्य पुलिस अधिकारियों के आचरण और व्यवहार को प्रभावित करता. साथ ही, इससे जनता का पुलिस और न्याय व्यवस्था पर भरोसा कमजोर पड़ सकता था. इस आधार पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 15, 39 एवं राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 196) के तहत यह कड़ी कार्रवाई की गई.

बर्खास्त किए गए उप निरीक्षकों की सूची
1. गोपीराम : जोधपुर ग्रामीण
2. चंचल : बाड़मेर
3. अजय जालोर
4. दिनेश कुमार : जालोर
5. नरेश कुमार : सिरोही
6. प्रियंका : सिरोही
7. हरखू : जैसलमे
8. सुरेंद्र कुमार : जैसलमेर
9. दिनेश कुमार : सिरोही

homerajasthan

Rajasthan Police Exam: IG विकास कुमार ने 9 उप निरीक्षकों को किया बर्खास्त



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments