Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeBlogRam Mandir : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की...

Ram Mandir : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्‌टी, सीएम विष्णु देव साय का ऐलान


Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में दोपहर 2:30 बजे तक सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्‌टी रहेगी. यह घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है. छत्तीसगढ़ के सीएम का यह आदेश केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को सभी केंद्रीय कार्यालयों में अवकाश की घोषणा के बाद आया है.

आयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने पहले ही छुट्‌टी घोषित की है. जिसमें यूपी में में पूरे दिन का अवकाश रहेगा. साथ ही पूरे राज्य में ड्राई डे रहेगा और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी.

भगवान राम का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भगवान राम का छत्तीसगढ़ से काफी गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ में भगवान राम का ननिहाल है. साथ ही उन्होंने वनवास के दौरान 10 साल छत्तीसगढ़ में बिताया था. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश इसलिए दिया गया है ताकि छत्तीसगढ़ के लोग भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें. इस अवसर पर राज्य में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Tags: Ayodhya ram mandir, Chhattisgarh news, Ram Mandir



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments