शाश्वत सिंह/झांसी:क्या आप डायबिटीज के मरीज हैं? आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ रहता है? तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है. संभावना है कि कैंसर का खतरा आपके सिर पर मंडरा रहा हो. जी हां, एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों को ब्लड शुगर यानी डायबिटीज की बीमारी है, उन्हें कैंसर होने की संभावना अधिक होती है. झांसी पहुंचे बायोटेक्नोलॉजी एक्स्पर्ट डॉ. कपिल देव ने यह बात कही.
डॉ. कपिल देव दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बायोटेक्नोलॉजी विभाग से जुड़े हुए हैं. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में वह लेक्चर देने आते हैं. उन्होंने बताया कि रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि डायबिटीज होने पर शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है. ब्लड शुगर ही शरीर में सेल की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. रिसर्च में पाया गया है कि जो डायबिटीक पेशेंट हैं, उन्हें कैंसर होने के ज्यादा चांस रहते हैं, उन लोगों के मुकाबले जो डायबिटीक नहीं है. रिसर्च में यह बात सामने आई है कि डायबिटीज भी एक रिस्क फैक्टर है, जो कैंसर को बढ़ावा देता है.
3.5 साल से चल रही रिसर्च
डॉ. कपिल देव ने बताया कि इस बात पर रिसर्च हो रही है कि वह कैंसर को बढ़ावा देने वाले फैक्टर कौन से हैं. लगभग साढ़े तीन साल से रिसर्च चल रही है. रिसर्च में 300 से अधिक कैंसर मरीजों से जानकारी ली गई. इसमें यह पाया गया कि अधिकतर मरीज वह हैं, जिन्हें पहले डायबिटीज थी. अभी रिसर्च जारी है.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 08:25 IST