Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीSamsung के दो फोन हो गए सस्ते, 6000 रुपये तक कम हुई...

Samsung के दो फोन हो गए सस्ते, 6000 रुपये तक कम हुई कीमत


Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 Price cut- India TV Hindi

Image Source : FILE
Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 Price cut

Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग के इन दोनों मिड बजट स्मार्टफोन की कीमत 6000 रुपये तक कम हुई है। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने इन दोनों फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। सैमसंग के ये फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 5G Price Cut

Samsung Galaxy A55 5G की कीमत में 6,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, Galaxy A35 की कीमत में 5,000 रुपये तक की कमी की गई है। इसके अलावा इन दोनों फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ मिलेगा।

Galaxy A55 को तीन कलर ऑप्शन – Awesome Lilac, Awesome Ice Blue और Awesome Navy में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy A35 5G को Awesome Ice Blue और Awesome Navy कलर में घर ला सकते हैं। प्राइस कट के बाद Galaxy A55 को 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, Galaxy A35 5G को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 के फीचर्स

सैमसंग के ये दोनों फोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। Galaxy A55 में Exynos 1480 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, Galaxy A35 में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy A55 में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं, Galaxy A35 में 50MP का मेन OIS कैमरा , 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें – Jio ने लॉन्च किए नए प्लान, कनाडा हो या थाईलैंड, इन 60 देशों में करें दिल खोलकर बातें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments