Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीSamsung लगाएगा Redmi, Realme के मार्केट में सेंध! 10 हजार की रेंज...

Samsung लगाएगा Redmi, Realme के मार्केट में सेंध! 10 हजार की रेंज में लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला फोन


Samsung Galaxy A06- India TV Hindi

Image Source : SAMSUNG VIETNAM
Samsung Galaxy A06

Samsung के सस्ते स्मार्टफोन की ग्लोबल एंट्री हो चुकी है। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी का यह फोन 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आया है। पिछले सप्ताह सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में लीक रिपोर्ट्स सामने आई थी। फोन में 50MP कैमरा, 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का लुक और डिजाइन सैमसंग के फ्लैगशिप फोन से इंस्पायर्ड है। Samsung का यह सस्ता स्मार्टफोन चीनी ब्रांड्स Redmi, Realme, Infinix के मार्केट में सेंध लगा सकता है।

Samsung Galaxy A06 की कीमत

सैमसंग ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत VND 31,90,000 (लगभग 10,700 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट VND 37,90,000 (लगभग 12,700 रुपये) में आता है। इस फोन को 22 अगस्त यानी कल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में भी इस फोन जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह Galaxy A05 को भारत में रिप्लेस करेगा।

Samsung Galaxy A06 के फीचर्स

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर और 60Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB तक RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Galaxy A06 में Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 मिलता है। कंपनी इस सस्ते फोन के साथ दो मेजर OS और चार सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर कर रही है। फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 25W वाटर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments