ऐप पर पढ़ें
उज्जैन के बाद अब हरिद्वार में भी सावन के महीने में स्कूलों को बंद किया जाएगा। हरिद्वार में सभी स्कूल 27 जुलाई से 2 अगस्त, 2024 तक बंद रखे जाएंगे। यह फैसला सावन के महीने में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सावन का महीना शुरू होते ही पूरे देश से कावड़ यात्री हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी दे गंगाजल लेने आते हैं। हरिद्वार के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट धीरज सिंह ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में बहुत भीड़ हो जाती है, इसलिए सभी स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इसलिए जिले के सभी प्राइवेट, सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्र जिनमें कक्षा एक से बारहवीं तुक की पढ़ाई होती है, उन्हें 27 जुलाई, 2024 से लेकर 2 अगस्त, 2024 तक बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट धीरज सिंह ने यह भी कहा है कि यदि स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद भी कोई स्कूल खुला पाया जाएगा तो उस स्कूल पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार की सड़कों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और कावड़ यात्रियों को भी आगे बढ़ने में दिक्कत आती है। ऐसे में किसी को भी सड़क पर जाम का सामना न करना पड़े, इसलिए हरिद्वार प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखा जाए।
कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़कों से स्कूल बसों के ट्रैफिक को कम किया गया है। कावड़ यात्रा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस निर्णय से सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी। उत्तराखंड में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। कावड़ यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।