Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थSkin Care Tips: ठंड में इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल,...

Skin Care Tips: ठंड में इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल, तो बढ़ेगा ग्लो, चेहरे पर आएगी चमक, जानें हेल्थ एक्सपर्ट से


उधव कृष्ण/पटना. चाहे आपकी कैसा भी स्किन टाइप हो, सर्दियों में स्किन से संबंधित दिक्कत होना एक आम समस्या है. बहुत से लोग खासकर महिलाएं अपनी स्किन को हेल्दी और रिफ्रेश करने के लिए ब्यूटी सैलून का रुख करती हैं. लेकिन बहुत सी कामकाजी और घरेलू महिलाओं को ब्यूटी सैलून जाने का वक्त नहीं मिल पाता. ऐसे में इस ख़बर में हम आपको स्किन एंड ब्यूटी केयर एक्सपर्ट सुनीता के हवाले से घर पर ही स्किन केयर की कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपनी स्किन को सैलून जैसा ग्लो और फील दे पाएंगे.

स्किन केयर एक्सपर्ट सुनीता बताती हैं कि घर पर ही आप अपनी स्किन की क्लीनिंग नॉर्मल पानी से दिन में 4 से 5 बार कर सकती हैं. इसके अलावा अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो क्लीनिंग के लिए आप दूध या फिर किसी अच्छे क्लींजर का भी उपयोग कर सकती हैं. हालांकि, अगर आपकी स्किन में ऑयल है तो आप फेस वॉश का उपयोग कर सकती हैं. इसके बाद आप गुलाब जल से अपने फेस की टोनिंग कर सकती हैं. इसमें हल्के हाथों से थपकी देते हुए गुलाब जल को स्किन में एब्जॉर्ब होने दे. इसके बाद आप अपनी स्किन पर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकती हैं.

इस मंदिर की अद्भुत कहानी, बाबा की धड़कन से निलकती थी सीता-राम की ध्वनि, बाबा ने ले ली थी समाधि

ज्यादा पानी पिए

सुनीता की मानें तो अपनी स्किन को नेचुरल ग्लो और रिफ्रेशमेंट देने के लिए आप अच्छी मात्रा में पानी पी सकते हैं. इससे शरीर के टॉक्सिक नेचुरली डिटॉक्स हो जाएंगे. वहीं, अगर आप चाहें तो घर पर ही मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा शहद, हल्दी, बेसन और दूध के कॉम्बिनेशन से बनाए गए फेस पैक को भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. सुनीता आगे बताती हैं कि अगर आप सैलून ना जा पाएं तो मार्केट में भी ऐसे कई रेडीमेड फेस पैक उपलब्ध हैं जिसे आप स्टेप बाई स्टेप घर पर ही इस्तेमाल करके अपनी स्किन को सुंदर और हेल्दी बना सकती हैं.

Disclaimer:चिकित्सा, चमत्कार, मान्यताएं, स्वास्थ्य अथवा सौंदर्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर लेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी और मनोरंजन के लिए हैं. इससे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है.कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Bihar News, Health, Local18, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments