Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
Homeविश्वstill more time for Sunita Williams to return from space husband said...

still more time for Sunita Williams to return from space husband said this is the happiest place for him सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से वापस आने में अभी और देर, पति बोले


अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में रहने की अवधि लगातार बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल उनके वापस आने का समय फरवरी 2025 रखा गया है। सुनीता के पति माइकल ने सुनीता के अंतरिक्ष में फंसे होने को लेकर कहा है कि अंतरिक्ष उनके लिए एक खुशनुमा जगह है, वह वहां पर खुश रहती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए अपने इंटरव्यू में माइकल ने कहा कि वह अंतरिक्ष में रहना पसंद करती है वह उनके लिए सबसे खुशनुमा होता है, फिर चाहे उन्हें अनंतकाल तक के लिए ही अंतरिक्ष में क्यों न रहना पड़े। सुनीता के साथ अंतरिक्ष में फंसे बुच बिलमोर का परिवार भी उनके अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने को लेकर बेफ्रिक दिखा। न्यूयार्क पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक विलमोर की पत्नी डियाना ने कहा कि हम वैसे भी फरवरी या मार्च से पहले उनके वापस आने की उम्मीद नहीं किए हुए थे।

सुनीता विलियम्स और बुच बिलमोर के स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में पहुंचने पर हीलीयम लीक का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उनका स्पेसक्राफ्ट वापस धरती पर आने के लिए सुरक्षित नहीं रहा था। इसके बाद उनके स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर डॉक करा दिया गया था। सुनीता और बिलमौर बोइंग के स्टारलाइनर क्रू फ्लाइट टेस्ट के लिए फिलहाल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। उन दोनों की वापसी की निर्धारित तारीख पहले 14 जून थी। बाद में तकनीकी खराबी के कारण उनके मिशन को बढ़ा दिया गया।उनका स्पेसक्राफ्ट फिलहाल स्पेस स्टेशन में तकनीकी जांच और सुधार का काम चल रहा है।

नासा ने इस बात के संकेत दिए थे कि उनका मिशन 6 से 8 महीने और बढ़ सकता है, जिसके बाद उनके फरवरी में धरती पर वापस आने का अनुमान लगाया गया है। नासा के मुताबिक अगर उस समय तक भी स्पेसक्राफ्ट उन दोनों को वापस लाने के लिए सुरक्षित नहीं माना गया तो फिर स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिए वह दोनों फरवरी 2025 तक वापस आ जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments