Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीTCL ने लॉन्च किया 4K स्मार्ट टीवी, घर को बना देगा IMAX...

TCL ने लॉन्च किया 4K स्मार्ट टीवी, घर को बना देगा IMAX थिएटर, 1 लाख रुपये से ज्यादा का ऑफर


TCL QD Mini LED 4K TV C755- India TV Hindi

Image Source : TCL
TCL QD Mini LED 4K TV C755 की नई रेंज भारत में लॉन्च हुई है।

TCL ने C755 QD Mini LED 4K TV की नई रेंज भारत में लॉन्च की है। अमेरिकी ब्रांड के इस स्मार्ट टीवी को प्रीमियम रेंज में पेश किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी के साथ लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस प्रीमियम स्मार्ट टीवी को 5 अलग-अलग स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। यह गूगल के Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

कीमत और ऑफर्स

TCL C755 स्मार्ट टीवी को 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच स्क्रीन साइज में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है लेकिन कंपनी इसे 74,990 रुपये की शुरुआती कीमत में अमेजन पर बेच रही है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी की खरीद पर 12 हजार रुपये का अलग से डिस्काउंट मिल रहा है। 

मिलेंगे ये फीचर्स

  • इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो यह बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें 100 प्रतिशत कलर एक्युरेसी QLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • 4K रेजलूशन होने की वजह से इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वो अपने पसंदीदा वीडियो कॉन्टेंट को हाई रेजलूशन में देख सकेंगे।
  • इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में डॉल्वी विजन एटमस, AiPQ प्रोसेसर 3.9, डायनैमिक ऑडियो, IMAX इन्हांस्ड डिस्प्ले, HDR जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक की है।
  • यह स्मार्ट टीवी Google TV OS पर काम करता है। इसमें यूजर्स हजारों OTT ऐप्स को एक्सेस कर सकेंगे। यही नहीं, इसमें कई तरह के प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स भी दिए जाएंगे। साथ ही, यूजर्स लाइव टीवी को भी एक्सपीरियंस कर पाएंगे।
  • इसमें कनेक्टिविटी के लिए LAN केबल, डुअल बैंड Wi-Fi, HDMI पोर्ट, USB Type A जिए दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- ओप्पो ने लॉन्च किया तगड़ा फोन, iPhone 15 में भी नहीं मिलेंगे ये खास फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments