Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeकृषि समाचारThese Are The Most Expensive Buffaloes Of India

These Are The Most Expensive Buffaloes Of India


अगर आपको लगता है कि आपके घर में खड़ी ऑडी, मर्सिडीज या फिर फरारी सबसे महंगी चीज है…तो आपको बता दें कि किसी के घर में खड़ा एक भैंसा आपकी इन तीनों गाड़ियों से ज्यादा कीमत का हो सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ सबसे महंगे भैंसों के बारे में बताएंगे, इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर इनकी कीमत कितनी है.

सबसे महंगा भैंसा

इस भैंसे का नाम है शहंशाह. ये भैंसा भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे महंगा भैंसा है. इसकी लंबाई 15 फीट और ऊंचाई 6 फीट से ज्यादा है. इस भैंसे की कीमत इतनी है कि सुन कर आपका सिर घूम जाएगा. इसकी कीमत में आप सिर्फ लग्जरी गाड़ियां ही नहीं, एक शानदार बंगला भी खरीद पाएंगे. दरअसल, इस भैंसे की कीमत है 25 करोड़ रुपये.

24 करोड़ का भैंसा

दूसरे नंबर पर जो भैंसा है उसकी कीमत 24 करोड़ रुपये है. 1500 किलो के इस भैंसे के रख रखाव में हर साल 1 करोड़ रुपये का खर्च आता है. इस भैंसे की लंबाई 14 फीट है और ऊंचाई 6 फीट. वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो इस नंबर पर सुल्तान भैंसा है. ये 500 किलो वजनी है. इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है. जबकि चौथे नंबर पर है गोलू भैंसा. इसकी लंबाई 14 फीट और ऊंचाई 6 फीट है. इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये है. इसका वजन भी लगभग 1500 किलो है.

युवराज भी है लिस्ट में

इस लिस्ट में युवराज है. युवराज भैंसे को लेकर आपने कई बातें सुनी होंगी. बीते साल इसका नाम सुर्खियों में था. इस भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फीट है. 1500 किलो इस भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपये है. बीते 4 साल में इस भैंसे के सीमन से कुल डेढ़ लाख बच्चे पैदा हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: केंद्र सरकार के कामकाज से क‍ितनी संतुष्‍ट है जनता? ओपिनियन पोल के आंकड़े ने कर द‍िया साफ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments