Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थThis plant is a panacea for many diseases the benefits will surprise...

This plant is a panacea for many diseases the benefits will surprise you – News18 हिंदी


सौरभ वर्मा/रायबरेली:हमारे आसपास कई प्रकार के पेड़ पौधे उपलब्ध होते हैं, जो किसी न किसी बीमारी में एक औषधि का काम करते हैं. परंतु जानकारी के अभाव में हम इन्हें साधारण पेड़ पौधे ही समझते हैं, लेकिन ये पौधे बड़े कमाल के होते हैं. इन्हीं पौधों में से एक है गूलर का पौधा जिसे आयुर्वेद में हकीम का सरदार कहा जाता है. इस पेड़ के फल के साथ ही इसकी छाल व दूध, तना, फूल सभी का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है.

रायबरेली के आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि गूलर को आमतौर पर ‘ हकीम सरदार’ भी कहा जाता है. यह हमे कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर होता है. अंजीर की तरह दिखने वाला गूलर को खाने से शरीर को फुर्ती मिलती है और बढ़ती उम्र में भी शरीर युवा जैसा दिखता है.

कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है

गूलर का पौधा कई एंटीऑक्सीडेंट गुणों, एंटी पायरेटीक, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल, एंटीडायबिटीक गुणों से भरपूर होता है. जो हमें कभी गंभीर रोगों से बचाने में कारगर होता है. गूलर हमे डायबिटीज, लीवर,डिसऑर्डर, बवासीर, डायरिया, फेफड़ों की बीमारी ल्युकोरिया ,नेत्र रोग, डायरिया, पाइल्स नकसीर, शारीरिक कमजोरी, महिलाओं में होने वाली ब्लीडिंग , आंख -कान दर्द सहित कई अन्य बीमारियों में एक औषधि का कार्य करता है.

ऐसे करें उपयोग

डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि गूलर का फल दूध एवं छाल हमारे लिए एक बेहद कारगर औषधि है. इसे दवाओं का कॉम्बो पैक कहा जाता है. इसकी छाल को जलाकर उसकी राख को कंजी के तेल के साथ लगाने से पाइल्स से राहत मिलती है. तो डायबिटीज में इसके छिलके के पाउडर को मिश्री में मिलाकर गाय के दूध सुबह शाम 6- 6 ग्राम खाने से डायबिटीज से राहत मिलती है. नकसीर फूटने की समस्या हो तो 20 से 30 ग्राम गुलर की छाल को पानी में पीसकर तालु पर लगा ले ऐसा करने से नाक से आने वाला खून रुक जाता है. शारीरिक कमजोरी होने पर गूलर के सूखे फल का पाउडर बनाकर 10 ग्राम प्रतिदिन सेवन करें जिससे हड्डियों को मजबूती मिलेगी. महिलाओं में होने वाली ब्लीडिंग की समस्या में राहत पाने के लिए गूलर के दो तीन पके हुए फलों को चीनी या गुड़ के साथ खाएं उससे राहत मिल जाएगी.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments