UGC NET Result 2023 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए जारी किया गया है.
इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे इस लिंक के जरिए यूजीसी नेट दिसंबर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक 83 विषयों में देश भर के 292 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
इससे पहले यूजीसी नेट 2023 की प्रोविजनल आंसर की 3 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी, 2024 तक का समय दिया गया था. पुरातत्व विषय की आंसर की 8 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया गया था.
UGC NET Result 2023 दिसंबर सेशन के लिए चेक करने का Direct Link
UGC NET Result 2023 ऐसे करें चेक
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Result 2023 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका UGC NET Result 2023 दिसंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और उसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.
ये भी पढ़ें…
भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए जल्द शुरू होगा आवेदन, यहां देखें वैकेंसी समेत तमाम डिटेल
.
Tags: Ugc, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 09:03 IST


