हाइलाइट्स
संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है
यूपीएससी परीक्षा के जरिए सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है
नई दिल्ली (UPSC Exam Calendar 2024). हर साल लाखों युवा संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाएं देते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करके केंद्र में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं (Sarkari Naukri). यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. साल 2023 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार साल 2024 में प्रतियोगी परीक्षा देना चाहते हैं, वह अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा 2024 कैलेंडर फाइनल है लेकिन कोई इमर्जेंसी स्थिति आ जाने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.
सरकारी नौकरी में होगी बंपर भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग साल 2024 में विभिन्न पदों व विभागों में बड़ी संख्या में भर्ती करेगा. इसकी जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपडेट होती जाएगी. यूपीएससी के ज्यादातर रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाती है (UPSC Jobs). तब तक जानिए साल 2024 में होने वाली यूपीएससी परीक्षा की लिस्ट और तारीख.
यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 (UPSC Exam Calendar 2024)
1- इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) परीक्षा- 18 फरवरी, 2024 (रविवार)
2- कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिमिनरी) परीक्षा- 18 फरवरी, 2024 (रविवार)
3- CISF AC(EXE) LDCE- 10 मार्च, 2024 (रविवार)
4- एनडीए & एनए परीक्षा (1)- 21 अप्रैल, 2024 (रविवार)
5- सीडीएस परीक्षा (1)- 21 अप्रैल, 2024 (रविवार)
6- सिविल सर्विस परीक्षा (प्री परीक्षा)- 26 मई, 2024 (रविवार)
7- भारतीय वन सेवा परीक्षा (प्रीलिमिनरी)- 26 मई, 2024 (रविवार)
8- IES/ISS Exam- 21 जून, 2024 (शुक्रवार)
9- कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा- 22 जून, 2024 (शनिवार)
10- इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा- 23 जून, 2024 (रविवार)
11- कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा- 14 जुलाई, 2024 (रविवार)
12- सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (ACs) परीक्षा- 04 अगस्त, 2024 (रविवार)
13- एनडीए & एनए परीक्षा (2)- 01 सितंबर, 2024 (रविवार)
14- सीडीएस परीक्षा (2)- 01 सितंबर, 2024 (रविवार)
15- सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा- 20 सितंबर, 2024 (शुक्रवार)
16- भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा- 24 नवंबर, 2024 (रविवार)
17- S.O./ Steno (GD-B/GD-I) LDCE- 07 दिसंबर, 2024 (शनिवार)
ये भी पढ़ें:
यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे तैयार किया जाता है? नोट करें डाउनलोड करने के स्टेप्स
सर्दी की छुट्टी में कर लें शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी तक में मिलेगा फायदा
.
Tags: Civil Services Examination, Jobs in india, Sarkari Naukri, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 15:13 IST