Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनUPSC NDA 1 Admit Card at upscgovin know which items allowed in...

UPSC NDA 1 Admit Card at upscgovin know which items allowed in exam hall – UPSC NDA 1 Admit Card: कभी भी जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक , Education News


UPSC NDA 1 Admit Card: यूनियन पब्लिक सर्विसेज कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकेडमी ( NDA I) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाना है। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है, एडमिट कार्ड किस तारीख को जारी होंगे, लेकिन उम्मीद है परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे।

अगर पिछले ट्रेंड की बात करें तो UPSC NDA (I)  के एडमिट कार्ड एनडीए परीक्षा से 20 से 30 दिन पहले जारी किए गए थे। हालांकि अभी एडमिट कार्ड जारी हुए है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है एडमिट कार्ड अब कभी भी अपलोड हो सकते हैं।

इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी ( NDA I) की परीक्षा  के माध्यम से  400 पद भरे जाने हैं। जिसमे आर्मी में 208 पद, नौसेना में 42 पद, वायु सेना में 120 पद और नौसेना अकादमी में 30 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

UPSC NDA 1 Admit Card: Direct Link ( ये लिंक एडमिट कार्ड अपलोड होते ही एक्टिव कर दिया जाएगा)

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा के दौरान ऑप्टिकल मार्क रिकेनाइजेशन (OMR) उत्तर पुस्तिका में डिटेल्स भरते वक्त सावधानी बरतनी होगी। यूपीएससी की आधिकारिक नोटिफिकेषन के अनुसार, ओएमआर उत्तर पुस्तिका में डिटेल्स को एन्कोडिंग/भरने में कोई भी चूक/गलती/विसंगति, खास तौर से रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड के संबंध में कोई गलती होती है, तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र में लेकर जा सकते हैं ये चीजें

– क्लिपबोर्ड या हार्डबोर्ड (जिस पर कुछ भी न लिखा हो)

– काला बॉल पेन

परीक्षा हॉल में नहीं लेकर जा सकते  ये चीजें

मोबाइल फोन (स्विच-ऑफ मोड में भी)

पेजर

पेन ड्राइव

स्मार्ट घड़ियां

कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस

लिखित परीक्षा  में पास होने वाले कैंडिडेट्स को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए एलिजिबल माना जाएगा।  इसके बाद, जो  कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड में सफल होंगे,  वे 2 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में दाखिला पास लेंगे।

 

 

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments