Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मUttarakhand News : ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसा सेना का जवान,...

Uttarakhand News : ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसा सेना का जवान, इंसास राइफल के साथ हुआ कैंप से फरार!


उधम सिंह नगर: ऑनलाइन गेम इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. टीवी और इंटरनेट में दिखाए जा रहे गेम खेलकर आसानी से पैसा कमाने के भ्रामक विज्ञापनों के कारण लोग इसके चंगुल में फंसते जा रहे हैं और गाढ़ी कमाई को आसानी से पैसा कमाने के लालच में गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से आ रहा है. जहां सेना का जवान एक होटल में जिंदा कारतूसों और राइफल के साथ पकड़ा गया है. जवान असम में सेना के कैंप से भागकर खटीमा पहुंचा था.

खटीमा कोतवाली पुलिस ने असम आर्मी कैंप से भागे बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को एक होटल से इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस जवान का नाम सूरज चंद्र जोशी (उम्र 25 साल) है और वो चंपावत जिले का निवासी है. जवान को असम में दर्ज केस के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खटीमा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सेना का जवान बंगाल इंजीनियरिंग का बताया जा रहा है, जो कि वर्तमान में असम में तैनात था. वो साल 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था. सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान हथियार लेकर खटीमा भागकर पहुंचा था, जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस द्वारा जवान को रायफल के साथ पकड़ने की सूचना असम स्थित आर्मी कैंप के अधिकारियों को दी गई है. जवान के खिलाफ असम के बोरपत्थर थाने में रिपोर्ट दर्ज है.

इस कारण भागा था जवान
जवान की गिरफ्तारी के बाद आईबी और एलआईयू ने  पूछताछ की. खटीमा पुलिस के कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में जवान ने बताया कि उसके ऊपर बैंक का लोन था और ऑनलाइन गेम में वो पैसे भी हार गया था, जिसके बाद से वो मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था. उसने बताया कि वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था अपनी मानसिक परेशानी के चलते वो कैंप से भागकर अपने घर की तरफ आ गया.

Tags: Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments