शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा में सोमवार की दोपहर लूट की बड़ी घटना हुई. थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड़ के पास स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर 5 लोग मास्क लगाकर घुसे और सोना लूट ले गए. गोल्ड लूट की इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि महज 3 मिनट में ये पूरी वारदात हो रही है.
मास्क में लुटेरे पहले अन्दर प्रवेश करते हैं और फिर 3 मिनट के अंदर लॉकर से 2 सौ पैकेट सोना जिसकी कीमत 2 करोड़ और नगद 2 लाख रुपया लूट ले जाते हैं. पूरी घटना 2 से 3 मिनट की है जिसमें अपराधी सोना और नगद राशि लूट कर फरार हो गये. एसपी स्वंय घटनास्थल पर पहुंचे और लूट की घटना की तफ्तीश सीसीटीवी कैमरा से किये. सीसीटीवी कैमरा में पूरे वारदात की तस्वीर देखने को मिल रही है.
लूट की तफ्तीश में लगे एसपी ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दूसरी तरफ बरबीघा का व्यस्ततम माना जाने वाला हटिया मोड के पास दिनदहाड़े लूट की वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर थाना स्थित है तो दूसरी तरफ एसपी का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश है कि दिन-रात सड़क पर गश्ती की जाए लेकिन घटना के समय पुलिस को सूचना तक नहीं मिली और अपराधी 3 मिनट के अंदर ही पूरी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.
एसपी की मानें तो एक टीम बनाई गई है जो सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों तक पहुंच सकती है. सीसीटीवी से लूट के कई राज खुलने की उम्मीद पुलिस को है. छुट्टी में रहने वाले आशीर्वाद लोन फाइनेंस कंपनी के कर्मियों पर भी पुलिस की तफ्तीश जारी है. अभी पुलिस साफ-साफ कुछ नहीं कहना चाह रही है.
.
Tags: Latest viral video
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 12:55 IST