Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्म'VIP चोर', 4व्हीलर से करते थे रेकी; रात में वारदात को देते...

‘VIP चोर’, 4व्हीलर से करते थे रेकी; रात में वारदात को देते थे अंजाम! पुलिस ने निकाली हेकड़ी


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Kodarma Crime News: कोडरमा पुलिस ने वीआईपी अंदाज में चोरी करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी स्कॉर्पियो और कार से रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे. 2 दिन में 148 लोहे के पाइप गायब कर द…और पढ़ें

X

पुलिस

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी और बरामद स्कॉर्पियो, कार 

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
  • स्कॉर्पियो और कार से रेकी कर चोरी करते थे.
  • 148 लोहे के पाइप चोरी के मामले में गिरफ्तारी.

कोडरमा. कोडरमा पुलिस ने वीआईपी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह से जुड़े लोग स्कॉर्पियो और कार से रेकी कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे. जिससे किसी को इनके ऊपर शक भी नहीं हो पाता था और ये आराम से चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे. हालांकि अब गिरोह के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

2 दिन में 148 पीस लोहे का पाइप कर दिया था गायब

कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के अंगार और दैनैया के ग्रामीण इलाके में नल जल योजना को लेकर एक कंपनी को पाइप आपूर्ति करने का जिम्मा मिला था. कंपनी के द्वारा इन इलाकों में पाइप लाइन के कार्य को पूरा करने के लिए लोहे का पाइप रखा गया था. हालांकि इस दौरान दो अलग-अलग दिनों में इन इलाकों से अपराधियों के द्वारा 148 पीस लोहे के पाइप की चोरी कर ली गई.

बनाई गई थी स्पेशल टीम

कंपनी के सुपरवाइजर के द्वारा वारदात की शिकायत पुलिस के करने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा और पुलिस निरीक्षक डोमचांच अंचल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम के द्वारा लगातार छापेमारी एवं गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपराधकर्मियों को धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

स्कॉर्पियो और कार जब्त

गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि पहले उनके द्वारा घटना वाली जगह का रेकी किया जाता है. इसके बाद प्लान के तहत ट्रक मंगवा कर पाइप की चोरी करते थे. पाइप लोड करने वाले मजदूरों को प्रति मजदूर 15 सौ रूपये दिया जाता था. जबकि मजदूर को जिस गाड़ी से लाया जाता था उस वाहन के मालिक को 10 हजार रुपए दिए जाते थे. पुलिस ने अपराधकर्मियों के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 12 जे 0925 और स्विफ्ट कार संख्या जेएच 10 सीएच 8960 को जब्त किया है.



पहले से भी दर्ज हैं मामले
इस मामले में पुलिस के द्वारा धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र निवासी मोकिम अंसारी उर्फ बबलू अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता हबीब मियां, अनवरूल अंसारी उर्फ राजा उम्र 25 वर्ष पिता एकराम अंसारी, खालिद अनवर उम्र 39 वर्ष पिता एनुल हक और मोकिम अंसारी उम्र 21 वर्ष पिता जलील अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि मोकीम अंसारी पर निरसा थाना में खान एवं खनन अधिनियम और खालिद अनवर पर गोविंदपुर थाना में पूर्व मेंअवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण का प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

homejharkhand

‘VIP चोर’, 4व्हीलर से करते थे रेकी; रात में वारदात को देते थे अंजाम! पुलिस…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments