Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीVivo ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया Vivo G2 स्मार्टफोन, 14...

Vivo ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया Vivo G2 स्मार्टफोन, 14 हजार से कम है इसकी कीमत


Vivo, Vivo G2, Vivo G2 Launch, Vivo G2 Price, Vivo G2 Specs, Vivo G2 Features, Vivo G2 Specification- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वीवो ने बाजार में लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन।

अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए स्मार्टफोन बाजार में एक नया ऑप्शन मौजूद है। टेक दिग्गज वीवो ने बाजार में चुपके से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो की तरफ से मार्केट में Vivo G2 स्मार्टफोन उतारा गया है। यह जिस प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है उसमें कंपनी ने कई सारे दमदार फीचर्स दिए हैं। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। 

वीवो ने Vivo G2 स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके कई सारे वेरिएंट पेश किए हैं। इसमें यूजर्स को 6GB से लेकर 8GB तक का ऑप्शन मिलेगा जबकि स्टोरेज में 128GB से लेकर 256GB तक का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने इसमें 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है। यूजर्स को इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

Vivo G2 के वेरिएंट और कीमत

अगर आप कम बजट में एक बेस्ट और दमदार फोन लेना चाहते हैं तो आपको Vivo G2 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने बजट के अनुसार रैम और स्टोरेज ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आप 4GB रैम और 128GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो आपको 1,199 युआन यानी लगभग 14 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 6GB रैम के साथ 128GB वाले वेरिएंट के लिए 1,499 युआन यानी करीब 17 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 8GB+128GB वाला मॉडल लेते हैं तो 1,599 युआन यानी करीब 19 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप टॉप मॉडल लेते हैं तो 1,899 रुपये लेते हैं तो करीब 22 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

Vivo G2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  1. Vivo G2 में कंपनी ने 6.56 इंच का एलसीडी पैनल दिया है। स्क्रीन टियरड्रॉप नॉच के साथ आती है। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए सस्ते स्मार्टफोन में भी कंपनी ने 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। 
  3. इसमें 8GB रैम से लेकर 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  4. Vivo G2 फोन डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ आता है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए इसमें कंपनी ने बैकसाइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- अब टाइप नहीं स्क्रीन पर उंगली घुमाने से मिलेगी जानकारी, जानिए क्या है Circle To Search फीचर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments