Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeBlogWeather Update: द‍िल्‍ली-UP से लेकर बिहार तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा...

Weather Update: द‍िल्‍ली-UP से लेकर बिहार तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा, मौसम पर IMD का अपडेट


हाइलाइट्स

उत्तर भारत के राज्‍यों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.
पंजाब, हरियाणा और पश्चिम UP के कुछ हिस्सों में घना कोहरा.

Aaj Ka Mausam: देश में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर और लद्दाक जैसे पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क है, वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के राज्‍यों में फिलहाल कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति जारी रहेगी.

IMD ने रेड अलर्ट के साथ अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के राज्‍यों खासकर द‍िल्‍ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हर‍ियाणा, चंडीगढ़ के अलावा राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में घने कोहरे की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान शीतलहर चलेगी जिसके कारण गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

पढ़ें- प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना, राजधानी का गिर सकता है तापमान, ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी मौसम की स्थिति कुछ इसी तरह है. शनिवार और रविवार को कोहरे छाने की संभावना है साथ ही दिन में भी शीतलहर चल सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज, जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है. शनिवार को भी सुबह के समय घना कोहरा होगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. ठिठुरन वाले ठंडे दिन की स्थिति बनी रहेगी

24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय और उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है.

Weather Update: द‍िल्‍ली-UP से लेकर बिहार तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा, मौसम पर IMD का अपडेट

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है.

Tags: Imd, Mausam News, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments