Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनWomen must ask these insurance related questions while joining a job sarkari...

Women must ask these insurance related questions while joining a job sarkari naukri – नौकरी ज्वाइन करते समय महिलाओं को जरूर पूछने चाहिए ये इंश्योरेंस रिलेटेड सवाल, Education News


ऐप पर पढ़ें

Insurance-Related Questions: जब हमें कोई नौकरी मिलती है, तो हम कंपनी के बारे में बेहतर समझ पाने के लिए एचआर से नौकरी की भूमिका और अन्य लाभों के बारे में कई सवाल पूछते हैं। लेकिन अगर आप एक महिला हैं तो आपको ज्वाइन करने से पहले एचआर टीम से  इंश्योरेंस  से जुड़े सवाल पूछने चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आपकी जेब पर बोझ न पड़े। आइए जानते हैं उन सवालों के बारे में।

आइए जानते हैं कैसे सवाल पूछ सकती हैं महिलाएं

1. सबसे पहले यह जानना होगा कि कंपनी कितना हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल फैसिलिटी कवर करती है और उनसे रिलेडेट क्या नियम हैं। यदि आपकी अभी तक शादी नहीं हुई है, तो आप अपनी शादी के बाद के नियमों के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं।  जैसे बच्चा होने के बाद क्या सुविधाएं दी जाएगी और किसी बीमारी के कारण बच्चा हॉस्पिटल में एडमिट हुआ तो कितने रुपये तक के इलाज का भुगतान कंपनी की ओर से किया जा सकेगा।

2. महिलाओं को यह भी स्पष्ट रूप से पूछना चाहिए कि इंश्योरेंस में पारिवारिक कवरेज है या नहीं। साथ ही, क्या वे माता-पिता या ससुराल वालों को भी कवर करते हैं या नहीं? यदि नौकरी में शामिल होने के कुछ वर्षों के बाद किसी की शादी हो जाती है, तो क्या इसमें माता-पिता और ससुराल वालों को शामिल किया जा सकता है? कई बार कंपनियां प्रतिशत के हिसाब से नॉमिनी तय करने का ऑप्शन देती हैं और इसमें दोनों तरफ (मायके और ससुराल) से माता-पिता को भी शामिल करने का ऑप्शन दिया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments