Thursday, November 13, 2025
Google search engine
Homeदेशईडी ने पूछताछ के लिए फारूक अब्दुल्ला को तलब किया, इस मनी...

ईडी ने पूछताछ के लिए फारूक अब्दुल्ला को तलब किया, इस मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है मामला


हाइलाइट्स

ईडी ने फारूक अब्दुल्ला को गुरुवार को तलब किया.
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष को बुलाया गया.
अब्दुल्ला को ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ियों के सिलसिले में बुलाया.

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को गुरुवार को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि 86 वर्षीय सांसद फारूक अब्दुल्ला को संघीय एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच के सिलसिले में तलब किया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से लोकसभा के मौजूदा सदस्य अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज मामले में ईडी ने 2022 में आरोप पत्र दाखिल किया था. ईडी ने बताया कि यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के धन के गबन से जुड़ा है.

जांच एजेंसी ईडी के मुताबिक एसोसिएशन के धन को जेकेसीए के पदाधिकारियों सहित असंबद्ध पक्षकारों के निजी खातों में हस्तांतरित किया गया और निकाय के बैंक खाते से बिना कारण बताए नकदी निकाली गई. ईडी ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा 2018 में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया. ईडी ने अब्दुल्ला को भेजे गए नोटिस में उन्हें एजेंसी के श्रीनगर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं के बाद फारूक अब्दुल्ला ईडी द्वारा तलब किए जाने वाले सबसे नए विपक्षी नेता बन गए हैं. पिछले साल अप्रैल में फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर बैंक धोखाधड़ी मामले में संघीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी.

Bulandshahr ED Raid: सुधीर गोयल के करीबियों पर ईडी का छापा, पहुंची गोल्ड तौलने वाली मशीन, हिरासत में 2 महिलाएं

ईडी ने पूछताछ के लिए फारूक अब्दुल्ला को तलब किया, इस मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि इससे पहले ईडी के प्रमुख राहुल नवीन ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में छापेमारी के दौरान एजेंसी के कार्यालयों पर भीड़ के हमले को लेकर मंगलवार को कोलकाता में ईडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. ईडी अधिकारियों ने बताया था कि इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि फरार तृणमूल कांग्रेस नेता को कैसे गिरफ्तार किया जाए. जिसके संदेशखली आवास के पास अधिकारियों पर हमला किया गया था. यह छापेमारी राशन वितरण ‘घोटाले’ के सिलसिले में की गई थी. एक सूत्र ने बताया कि ईडी के विशेष निदेशक सुभाष अग्रवाल, घोटाले की जांच कर रहे एजेंसी के अधिकारी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के अधिकारी और आयकर निदेशक पंकज कुमार बैठक में मौजूद थे.

Tags: Enforcement directorate, Farooq Abdullah, Money Laundering, Money Laundering Case



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments