Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeदेशकांग्रेस छोड़ शिंदे गुट में शामिल होंगे मिलिंद देवड़ा? बयान जारी कर...

कांग्रेस छोड़ शिंदे गुट में शामिल होंगे मिलिंद देवड़ा? बयान जारी कर कहा- अफवाह है ये


हाइलाइट्स

सीट विवाद को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि मिलिंद देवड़ा कांग्रेस छोड़ शिंदे गुट वाली कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मिलिंद देवड़ा ने कहा कि ये सब अफवाह है.

मुंबईः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को उन अटकलों को ‘अफवाह’ बताया कि वह पार्टी छोड़कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे. देवड़ा ने हालांकि संवाददाताओं से कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने हाल में मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र पर शिवसेना (यूबीटी) द्वारा दावा पेश करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने समर्थकों के साथ कोई योजना बना रहे हैं, मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से पूर्व सांसद ने कहा, ‘मैं अपने समर्थकों की बात सुन रहा हूं. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.’

मिलिंद देवड़ा ने अटकलों को बताया अफवाह
उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये अफवाहें हैं कि वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह ने आगामी आम चुनावों में मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का दावा किया था और इस सीट का प्रतिनिधित्व 2014 से पहले देवड़ा करते थे. देवड़ा ने कहा था कि चूंकि सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी को भी दावे नहीं करने चाहिए.

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर फंसा मामला
शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की गठबंधन सहयोगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा महाराष्ट्र में विवाद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की सीट-बंटवारे को लेकर है. संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र में उद्धव की शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है और शिवसेना (उद्धव) नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे हैं.

संजय राउत ने कहा- केंद्रीय नेतृत्व से हो रही है बात
संजय राउत ने कहा, ‘हम निर्णय लेने वालों से बात कर रहे हैं, केंद्रीय नेतृत्व से – राज्य नेतृत्व से नहीं। हमने उन्हें बताया कि हमने हमेशा 23 सीटों पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस को महाराष्ट्र में शून्य से शुरुआत करनी है. न तो हमें कोई समस्या है, न ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को कोई समस्या है. बाकी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने क्या कहा.’

कांग्रेस छोड़ शिंदे गुट में शामिल होंगे मिलिंद देवड़ा? बयान जारी कर कहा- अफवाह है ये

मिलिंद देवड़ा ने संजय राउत पर किया पलटवार
मिलिंद देवड़ा ने इस पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस अब महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और विपक्ष का नेतृत्व कर रही है. मिलिंद देवड़ा ने पोस्ट किया, “संजय राउत के अनुसार, 40 विधायक (शिंदे समूह के हाथों) हारने के बाद भी, उद्धव सेना महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कोई भी गठबंधन स्थानीय नेतृत्व के परामर्श के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है.”

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Congress



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments