हाइलाइट्स
इंडिगो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है.
इंडिगो ने सीटों के चयन के चार्ज में इजाफा किया है.
नई दिल्ली: इंडिगो (Indigo) ने नए साल पर अपने ग्राहकों को झटका दिया है. इंडिगो ने सीटों के चयन के लिए शुल्क में इजाफा किया है. अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इंडिगो की फ्लाइट में पैर (लेगरूम) रखने की अधिक जगह वाली अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार कंपनी की ओर से नई दरों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है. एयरलाइन की वेबसाइट पर विभिन्न सेवाओं के लिए तय शुल्कों के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह राशि 1,500 रुपये होगी.
पढ़ें- PHOTOS: लक्षद्वीप जाने का है प्लान? तो यह डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी, वरना नहीं होगी एंट्री
150 से 2000 रुपये तक का चार्ज
एयरलाइन की ओर से 150 रुपए से लेकर 2000 तक चार्ज लिया जा रहा है. कुछ एक्सएल सीटों को एयरलाइन द्वारा 1400 रुपये से लेकर 2000 रुपए तक चार्ज लिया जा रहा है. एयरलाइन की ओर से मिडिल सीटों के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. एटीआर 72-600 द्वारा संचालित उड़ानों की सीट चयन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिनमें से 40 से अधिक एयरलाइन के पास हैं.

पसंदीदा सीट नहीं खरीदना चाहते हैं तो…
222 सीटों वाले A321 विमान में और 186 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के लिए शुल्क समान हैं. एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए समान टैरिफ लागू है. इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, ‘यदि आप पसंदीदा सीट नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप हमेशा उपलब्ध किसी भी मुफ्त सीट का चयन कर सकते हैं या एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय आपको मुफ्त सीट दी जाएगी.’
.
Tags: Indigo, Indigo Airlines, Indigo flight
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 07:30 IST


