Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
Homeजुर्मखौफनाक इरादे के साथ शख्स ने पहनी साड़ी, भरी मांग, जब महिलाओं...

खौफनाक इरादे के साथ शख्स ने पहनी साड़ी, भरी मांग, जब महिलाओं के बीच घुसा तो हुआ ये कांड


दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक शख्स ने खौफनाक इरादों को अंजाम देने महिला का रूप धारण किया. उसने साड़ी पहनी, मांग में टीका लगाया और महिलाओं के बीच घुस गया. उसने एक महिला पर चाकू से वार किया. उसके झुमके खींचने की कोशिश की. उसमे नाकामयाब होने के बाद जब वह भागने लगा तो लोगों ने पीछाकर उसे पकड़ लिया. लोगों के उसके मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वह उससे पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना इलाके के मातन का पहरा की है. एक घर से अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. ये आवाजें सुनकर लोग घर के बाहर जमा होने लगे तो देखा कि एक साड़ी पहनी महिला घर से निकलकर भाग रही है. लोगों ने तुरंत उसका पीछा किया और पकड़ लिया. पकड़ने के बाद जब लोगों ने उसे देखा तो हैरान रह गए. दरअसल, वह महिला नहीं पुरुष था. उसने बाकायदा साड़ी पहनकर रखी थी और महिलाओं जैसा श्रृंगार कर रखा था. लोग उसे वहीं से पीटते-पीटते मौके पर वापस लेकर आए. इस दौरान वह रोने और चिल्लाने लगा. इस पर भी जनता नहीं मानी और उसे मारती रही.

महिला पर किया चाकू से वार
इसके बाद लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया. पुलिस के आते ही लोगों ने अरोपी को उसके हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरविंद जाटव बताया. वह ग्वालियर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि वह एक घर में घुसा. उसने घर में मौजूद महिलाओं के बीच घुसा. जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसने एक महिला के झुमके खींचने की कोशिश की. जब महिला ने इसका विरोध करने की कोशिश की तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद जब घर में मौजूद महिलाएं चीखने लगीं तो वह भाग निकला.

Tags: Datia news, Mp news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments