Thursday, November 13, 2025
Google search engine
HomeBlogदो पत्नियों ने मिलकर अपने इकलौते पति को मरवा डाला, आपके दिमाग...

दो पत्नियों ने मिलकर अपने इकलौते पति को मरवा डाला, आपके दिमाग को हिला डालेगी खौफनाक कत्ल की यह दास्तां


हाइलाइट्स

हनुमानगढ़ जिले में सामने आई वारदात
पुलिस ने दोनों पत्नियों और उनके साथियों को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक शख्स के कत्ल की खौफनाक कहानी सामने आई है. इस शख्स की उसकी दो पत्नियों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या करवा दी. हैरत की बात यह कि हत्या के शिकार हुए युवक की दोनों पत्नियां सगी बहनें हैं. पुलिस ने मृतक की वर्तमान और पूर्व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनके दोनों साथियों के पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से एक आरोपी मृतक की वर्तमान पत्नी का प्रेमी है और रिश्ते में उसका देवर लगता है. रिश्तों के मकड़जाल में फंसी कत्ल की इस साजिश को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया था.

हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि 16 नवंबर को आरोपी जॉनी ने अपने साथी राहुल सिंह के साथ मिलकर निर्मल सिंह नाम के शख्स का श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर से अपहरण किया था. बाद में हनुमानगढ़ के धोलीपाल गांव के पास लाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. निर्मल सिंह की पहली शादी ममता से हुई थी. उसने निर्मल सिंह को छोड़ दिया था. इसके बाद निर्मल सिंह ने ममता की बहन पायल से शादी की थी.

16 नवंबर को निर्मल सिंह की हत्या की गई थी
पायल और हत्या के आरोपी जॉनी में अवैध संबंध थे. इसको लेकर ममता और पायल ने जॉनी के साथ मिलकर निर्मल सिंह की हत्या की योजना बनाई. बाद में जॉनी ने अपने साथी राहुल सिंह के साथ मिलकर 16 नवंबर को निर्मल सिंह की धारदार हथियारों से हत्या कर. फिर शव को फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस को निर्मल सिंह का लहूलुहान हालत में शव मिला था.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था
पुलिस ने पिछले दिनों इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों जॉनी और राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों से हुई पूछताछ और जांच में पुलिस को निर्मल सिंह की वर्तमान पत्नी पायल और पूर्व पत्नी ममता की भूमिका संदिग्ध लगी. उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने जॉनी और राहुल के साथ मिलकर निर्मल सिंह की हत्या की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली.

दोनों जॉनी से लगातार संपर्क में थी
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद दोनों जॉनी से लगातार संपर्क में थी. निर्मल सिंह की पूर्व पत्नी ममता वर्तमान में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है. हत्या का आरोपी आरोपी जॉनी ममता और पायल का देवर लगता है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में काम लिया गया हथियार बरामद कर लिया है. पूछताछ पूरी होने के बाद चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है.

Tags: Crime News, Hanumangarh news, Murder case, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments