Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
HomeBlogराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण,...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण, कौन लेकर गया न्योता?


नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए शुक्रवार को निमंत्रण पत्र दिया गया. राष्ट्रपति को पत्र राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल ने दिया.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राष्ट्रपति ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अयोध्या आने और दर्शन करने का शीघ्र समय तय करेंगी.

वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया. उन्होंने (राष्ट्रपति ने) ने इस पर बहुत खुशी प्रकट की और कहा कि वह शीघ्र ही अयोध्या जाने के बारे में फैसला करेंगी.”



उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी मिला निमंत्रण पत्र
इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को गुरुवार (11 जनवरी) को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिला था. यह निमंत्रण पत्र आलोक कुमार और नृपेंद्र मिश्रा ने दिया था. धनखड़ ने कुमार और मिश्रा से कहा, ‘मैं अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको (यात्रा के) समय के बारे में बताऊंगा…मैं निमंत्रण पाकर अभिभूत हूं.’

Tags: Ayodhya ram mandir, Draupadi murmu, Ram Mandir, Ram Temple





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments