Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentअब गैलेक्सी A56, A36 और A26पर नए ऑसम इंटेलीजेंस फीचर्स का आनंद...

अब गैलेक्सी A56, A36 और A26पर नए ऑसम इंटेलीजेंस फीचर्स का आनंद उठाइए

अब गैलेक्सी A56, A36 और A26पर नए ऑसम इंटेलीजेंस फीचर्स का आनंद उठाइए

 

गुरुग्राम, भारत – 5अप्रैल, 2025: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के गैलेक्सी A56, A36 और A26पर अब ‘ऑसम इंटेलिजेंस’उपलब्‍ध है। कंपनी ने एआई को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में यह कदम उठाया है। इस प्लेटफॉर्म ने कई एआई-पावर्डफीचर्सपेश किये हैंजिनसे मोबाइल चलाना सबके लिए और भी आसान,मजेदार हो जाएगा और वे अपने फोन से ज्‍यादा रचनात्‍मक काम कर सकेंगे।

अब मल्‍टीट‍ास्किंग करना हुआ और आसान

 ऑसम इंटेलिजेंस में बहुत शक्तिशालीफीचर्स हैं। अब आपको जानकारी ढूंढने के लिए अलग-अलग ऐप में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। और लोगों का पसंदीदा ‘सर्कल टू सर्चविद गूगल’फीचर अब सिर्फ फोटो ही नहीं, गाने भी पहचान लेगा।

एआई सेलेक्‍टऑन-स्क्रीन सामग्री- जिसमें टेक्स्ट, इमेज और वीडियो शामिल हैं, के आधार पर प्रासंगिक सुझाव प्रदान करता है, जिससे यूजर्स एक टैप से ही क्यूआर कोड स्कैन करने या जीआईएफ बनाने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, नया रीड अलाउडफंक्शन ऑनलाइन टेक्स्ट को ऑडियो में बदलकर मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाता है।

 

इस्‍तेमाल में आसान, इंटेलिजेंट टूल्स के साथ रचनात्मकता को पंख देना

ऑसम इंटेलिजेंस में बहुत शक्तिशालीफीचर्स हैं। ऑसम इंटेलिजेंस में क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए एआई-पावर्ड एडिटिंग टूल्स का एक सूट दिया गया है। ऑब्‍जेक्‍ट इरेज़रयूजर्स को तस्वीरों से अवांछित वस्तुओं को आसानी से हटाने की अनुमति देता है, जबकि एडिट सजेशनज्‍यादा सुंदर एवं साफ इमेज देने के लिए इरेज़ रिफ्लेक्शंस और बैकग्राउंड ब्लर जैसे एन्‍हैंसमेंट की सिफारिश करता है।

 गैलेक्सी A56 5Gपरविशेष टूल्‍सज्‍यादा रचनात्मक नियंत्रण प्रदान करते हैं। बेस्‍ट फेस यूजर्स को मोशन फोटो से पांच लोगों तक के चेहरे के सबसे बढि़या भावों का चयन करने और उन्हें एक ही सिंगल ग्रुप शॉट में मर्ज करने की अनुमति देता है। इस फीचर से हर कोई बेहतरीन दिखता है। ऑटो ट्रिम,कई वीडियो का विश्लेषण करके सबसे बेहतरीन पलों को निकालता है और उन्हें रेडी-टु-शेयर हाइलाइट वीडियो में संकलित करता है।

इतना ही नहीं, फिल्‍टर्स फीचर की मदद से मौजूदा इमेजेज से रंगों और स्‍टाइल्‍स को निकालकर कस्टम फिल्टर बना सकते हैं। यह पोर्ट्रेट फोटो या सेल्‍फी में एक अनूठा पर्सनल टच लेकर आता है।

ऑसम इंटेलिजेंस के साथ आने वाली नई गैलेक्सी A सीरीज़ अब सबके लिए इस्तेमाल करने में आसान होगी, जिससे काम करना और भी सरल हो जाएगा और आप अपनी मर्जी से बहुत कुछ नया बना सकेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments