Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeLifestyleअमेज़न, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल पर जल्‍द आ रहे हैं रे बैन...

अमेज़न, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल पर जल्‍द आ रहे हैं रे बैन मेटा जेन 1 ग्‍लासेस

अमेज़न, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल पर जल्‍द आ रहे हैं रे बैन मेटा जेन 1 ग्‍लासेस

राष्ट्रीय, 6 नवंबर: रे-बैन मेटा जेन 1 ग्‍लासेस 21 नवंबर को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और Reliancedigital.in पर लॉन्च होने वाले हैं। इनके जरिये मेटा की इनोवेटिव वियरेबल टेक्नोलॉजी को भारत भर में ज्‍यादा से ज्‍यादा उपभोक्‍ताओं को उपलबध कराया जाएगा।

लोग 6 नवंबर से “नोटिफाई मी” अलर्ट्स के लिए साइन अप कर सकते हैं ताकि वे इन ऑनलाइन रिटेलर्स से रे-बैन मेटा जेन 1 रेंज को सबसे पहले खरीद सकें – जो आइकॉनिक रे-बैन स्टाइल और मेटा की एडवांस्ड हैंड्स-फ्री टेक्नोलॉजी को दैनिक अभिव्यक्ति और कनेक्शन के लिए जोड़ती है।

 

संध्या देवनाथन, वाइस प्रेसिडेंट, इंडिया एंड साउथईस्ट एशिया, मेटा ने कहा, ‘‘मेटा में हमारा मानना है कि कंप्यूटिंग का भविष्य बहुत निजी, आसानी से जुड़ा हुआ और बेहद ताकतवर बनेगा। हम हर किसी को अपनी-अपनी सुपर इंटेलिजेंस देने के मिशन पर हैं। इसके लिए ऐसे डिवाइस इस्तेमाल करेंगे जो रोजमर्रा की जिंदगी में बिना झंझट आसानी से घुल-मिल जाएं। जैसे एआई ग्‍लासेस, जो न सिर्फ स्टाइलिश लगें, बल्कि शक्तिशाली एआई टूल्स दें – जो आपको वर्तमान पल में बने रहने, बेहतर बातचीत करने और अपनी इंद्रियों को तेज करने में मदद करें। रे-बैन मेटा ग्‍लासेस हमारी वियरेबल टेक्नोलॉजी के अगले दौर को आगे बढ़ाने की हमारी कोशिश को साकार करते हैं। इसमें भारत इस सफर का बड़ा हिस्सा है – जोकि स्मार्टफोन से आगे के नए कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म्स की शुरुआत को दिखाता है।’’

 

रे-बैन मेटा जेन 1: आइकॉनिक डिजाइन का संगम स्मार्ट इनोवेशन से

 

रे-बैन मेटा जेन 1 कलेक्शन जल्‍द ही उपलब्‍ध होगा और इसमें कई फ्रेम और लेंस वैरिएंट्स शामिल होंगे। मेटा एआई के साथ बिल्ट-इन, आप बस “हे मेटा” कहकर सवाल पूछ सकते हैं, जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपने ग्‍लासेस को हैंड्स-फ्री कंट्रोल कर सकते हैं। कलेक्शन में क्लासिक रे-बैन फ्रेम्स हैं, जिनमें प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज्ड और ट्रांजिशन्स लेंस शामिल हैं, जो एक चार्जिंग केस के साथ आते हैं जो आसानी से आपकी जेब में फिट हो जाता है। एक कैप्चर एलईडी इंडिकेटर पारदर्शिता सुनिश्चित करता है जो कैमरा ऐक्टिव होने पर जलता है – यह गोपनीयता और स्टाइल दोनों को बराबर तवज्‍जो देता है।

 

हाल ही में, रे-बैन मेटा ग्‍लासेस के लिए नए अनुभवों की घोषणा की गई थी – जो उन्हें भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक स्मार्ट, अधिक व्यक्तिगत और अधिक मजेदार बनाती हैं। अब आप मेटा एआई से हिंदी में बात कर सकते हैं। हमने दीपिका पादुकोण की सेलिब्रिटी एआई वॉइस भी पेश की है, जो आपके इंटरैक्शंस को परिचित और आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करती है। त्योहारी सीजन के लिए सही समय पर, नया “रिस्टाइल” फीचर आपको “हे मेटा, रिस्टाइल दिस” कहने की अनुमति देता है ताकि आप अपनी फोटोज को लाइट्स, कलर्स और उत्सवपूर्ण थीम्स से ट्रांसफॉर्म कर सकें। और जल्द ही, मेटा यूपीआई लाइट पेमेंट्स का टेस्टिंग शुरू करेगा, ताकि आप बस एक क्यूआर कोड को देखें और “हे मेटा, स्कैन एंड पे” कहकर 1,000 रुपये से कम के त्वरित ट्रांजेक्शंस को पूरा कर सकें – बिल्‍कुल आसानी और सुरक्षित तरीके से, सब कुछ अपने ग्‍लासेस के माध्यम से।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments