आइकॉनिक व्हाइट को उत्तर प्रदेश में मिली ऐतिहासिक सफलता
~ सिर्फ़ पाँच महीनों में 1 मिलियन केस की बिक्री का आंकड़ा पार, बनाया नया इंडस्ट्री बेंचमार्क
~ प्रेस्टिज़ एवं एबव व्हिस्की सेगमेंट में एबीडी की मज़बूत बढ़त
लखनऊ, 5 सितंबर 2025: भारत की सबसे बड़ी घरेलू स्पिरिट्स कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी) के मिलियनेयर ब्रांड आइकॉनिक व्हाइट ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने घोषणा की है कि लॉन्च के केवल पाँच महीनों के भीतर यूपी में आइकॉनिक व्हाइट की बिक्री 1 मिलियन केस के आंकड़े को पार कर गई। यह सफलता ब्रांड की लोकप्रियता और प्रेस्टिज़ एवं एबव व्हिस्की सेगमेंट में उसकी मजबूत स्थिति का प्रमाण है।
एबीडी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री आलोक गुप्ता ने कहा, “उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं से मिला यह अभूतपूर्व रिस्पॉन्स हमारे विश्वस्तरीय उत्पादों और भारतीय बाज़ार की गहरी समझ का नतीजा है। महज़ पाँच महीनों में 1 मिलियन केस की बिक्री हासिल करना हमारे ब्रांड की ताक़त और ग्राहकों के विश्वास का बेहतरीन उदाहरण है। हम अपने सभी उपभोक्ताओं और भागीदारों के निरंतर सहयोग के लिए आभारी हैं।”
वित्त वर्ष 2024-25 में 5.7 मिलियन केस की राष्ट्रीय बिक्री और पिछले वर्ष की तुलना में 151% की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ, आइकॉनिक व्हाइट लगातार दूसरे साल (कैलेंडर वर्ष2024, ड्रिंक्स इंटरनेशनल) दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला मिलियनेयर स्पिरिट्स ब्रांड बना। अपनी आकर्षक पैकेजिंग और उम्दा ब्लेंड की वजह से यह युवाओं की पहली पसंद और भारत की #1 ट्रेंडिंग व्हिस्की है।
फिलहाल, ब्रांड की मौजूदगी 24 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ खाड़ी देशों और अफ्रीका सहित 7 अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में है, और कंपनी जल्द ही वैश्विक स्तर पर और विस्तार करने की योजना बना रही है।
आइकॉनिक व्हाइट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें ISC, IWC और IWSA 2024 में गोल्ड मेडल, मोंडे सेलेक्शन 2024 का गोल्ड क्वालिटी अवार्ड और इंटरनेशनल टेस्ट इंस्टीट्यूट का सुपीरियर टेस्ट अवार्ड शामिल है।
भारत में यह व्हिस्की 90ml, 180ml, 375ml, 750ml और 2 लीटर पैक में उपलब्ध है। इसकी तेज़ रफ्तार बढ़त एबीडी की उस रणनीति को दर्शाती है, जिसमें कंपनी प्रेस्टिज़ एवं एबव सेगमेंट में इनोवेशन, कारीगरी और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ नेतृत्व बनाए हुए है।