Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeLifestyleआ गया है नया थम्सअप एक्‍सफोर्स - ऑल थंडर, नो शुगर सबसे...

आ गया है नया थम्सअप एक्‍सफोर्स – ऑल थंडर, नो शुगर सबसे पहले केवल ज़ेप्‍टो पर प्री-बुक करायें

आ गया है नया थम्सअप एक्‍सफोर्स – ऑल थंडर, नो शुगर सबसे पहले केवल ज़ेप्‍टो पर प्री-बुक करायें

 

थम्‍स अप द्वारा इसके 50 साल पूरे होने की उपलब्धि से पहले एक जबर्दस्‍त लॉन्‍च

राष्ट्रीय, 4 अप्रैल 2025:कोका-कोला इंडिया के अरबों डॉलर के प्रतिष्ठित घरेलू ब्रांडथम्स अपने अब अपने नए प्रोडक्टथम्स अप एक्सफोर्सके साथ नो-शुगर बेवरेज सेगमेंट में एक नया मानदंड स्थापित किया है। “ऑल थंडर, नो शुगर” टैगलाइन के साथ लॉन्च हुआ यह ड्रिंक बिना चीनी के, थम्स अप के उसी पुरानी दमदार स्वाद और तेज़ बुलबुले के अनुभव को बरकरार रखता है। ब्रांड के 50 साल पूरे होने से पहले यह लॉन्च कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

ऑलथंडर, नोशुगर।टैगलाइनसबकुछकहतीहै।थम्सअपएक्सफोर्सउन युवाओं के लिए बनाया गया है जो हमेशा कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश करते हैं। उन्‍हें लगता है कि उनका मुकाबला खुद उनसे है, वे किसी भी सीमा में नहीं रहना चाहते और आजाद उड़ना चाहते हैं।थम्सअपएक्सफोर्सका डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक और दमदार है, जो युवाओं को पसंद आएगा।यह ड्रिंक युवाओं को ऐसा महसूस कराएगा कि वे शक्तिशाली और आत्मविश्वासी हैंऔर उन्हें एक अलग पहचान देगा।

 थम्सअपएक्सफोर्सकीआधिकारिकशुरुआतसेपहलेहीइसकीमांगआसमानछूरहीहै।थम्सअपऔरज़ेप्टोनेएकक्यू-कॉमउद्योगमेंपहलीबारप्री-बुकसुविधाशुरूकरनेकेलिएसहयोगकिया,ताकिलोगों के बीच रोमांच कोबढ़ायाजासके।ज़ेप्‍टो पर आने सेउपभोक्तादेशभर में लॉन्‍च होने सेपहलेथम्सअपएक्सफोर्सकीपहलीघूंटका आनंद उठाएंगे।यहसाझेदारीयुवाओंकेलिएप्रासंगिकरहनेऔरउन्हेंनए-नए तरीकों सेतकनीककालाभउठाकरप्रीमियमउत्पादलानेकेलिएथम्सअपऔरज़ेप्टोदोनोंकीप्रतिबद्धताकोदर्शातीहै।

 सुमेलीचैटर्जी, कैटेगरीहेड–स्पार्कलिंगफ्लेवर्स, कोका-कोलाइंडियाऔरसाउथ वेस्‍ट एशियानेकहा, “थम्स अप हमेशा से नए और बेहतर उत्पाद बनाने में आगे रहा है। थम्स अप एक्सफोर्स भी उसी दिशा में एक नया प्रयास है। यह बिना चीनी वाला पेय है,लेकिन इसका स्वाद थम्स अप के पुराने दमदार स्वाद जैसा ही है।हम हमेशा से थम्स अप के मूल स्वाद को बनाए रखते हुए नए उत्पाद बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। ज़ेप्टो के साथ साझेदारी करके,हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्राहकों को यह नया पेय सबसे पहले मिले। इससे यह भी पता चलता है कि ब्रांड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलकर नए तरीके से काम कर रहे हैं।’’

 कैवल्यवोहरा, सह-संस्थापकज़ेप्टोनेकहा,”थम्स अप एक्सफोर्स की लॉन्च से पहले ही बहुत मांग थी। इसलिए,हमने ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू की,जोकि आमतौर पर केवल इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए होती है।हजारों लोगों ने पहले ही प्री-बुकिंग के लिए साइन अप किया है। इससे पता चलता है कि ज़ेप्टो एक आधुनिक तकनीक वाली कंपनी है जो ग्राहकों को खरीदारी का एक नया और बेहतर अनुभव दे रही है। ज़ेप्टो अपने तेज़ और आसान प्लेटफॉर्म और ग्राहकों की पसंद को समझते हुए, केवल सुविधा ही नहीं दे रहा है,बल्कि यह भी दिखा रहा है कि भारत में लोग खरीदारी कैसे करते हैं।”

 थम्सअपएक्सफोर्सजल्दहीदेश भर की दुकानों पर मिलने लगेगा,लेकिनज़ेप्टोयूजर्स सबसे पहले थंडरकाअनुभवकरेंगे।तो फिर बेझिझकऑलथंडर, नोशुगरकीपहली सिप लेने केलिएतैयारहोजाइए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments