इंडिया यामाहा मोटर ने अपनी 69वीं वर्षगांठ मनाने के लिये स्माइल फाउंडेशन के साथ साझेदारी की
यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (वायएमसी) ने हाल ही में अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। इसमें अभिनव उत्पादों की ताकत से मोटरसाइक्लिंग का असली आनंद देने के एक युग की झलक नजर आई। इस विशेष अवसर पर, इंडिया यामाहा मोटर (आईवायएम) ने अपनी ब्लू स्ट्रीक्स राइडिंग कम्युनिटी के साथ मिलकर एनजीओ स्माइल फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया। इस गठजोड़ के तहत 500 से अधिक वंचित बच्चों को सहयोग प्रदान करने की एक पहल हुई है।
ब्लू स्ट्रीक्स राइडर्स ने एनजीओ द्वारा 12 शहरों में चलाये जा रहे स्कूलों का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने नोटबुक, पेन और पेंसिल जैसी आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की। इसके अलावा, राइडर्स ने बच्चों को सड़क पर सुरक्षा के मूलभूत उपायों पर शिक्षित करने के लिये विशेष सत्रों का आयोजन किया। इनमें पदयात्री के नियमों, हेलमेट पहनने और यातायात संकेतों को समझने के महत्व पर जोर दिया गया। इस प्रयास का मकसद सड़क पर सुरक्षा की मूलभूत जागरूकता का अहसास कराना था, ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके। इससे भविष्य में हमें ऐसी पीढ़ी मिलेगी, जो यातायात की बाध्यताओं पर जागरूक और ज्यादा जिम्मेदार रहेगी। इधर बच्चों ने बड़ी खुशी से राइडर्स और दूसरे विद्यार्थियों के सामने गायन एवं नृत्य में अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन भी किया।
इसके साथ ही, इंडिया यामाहा मोटर की ओर से कंपनी के डीलर नेटवर्क ने यामाहा डे 2024 के उत्सव को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिये उन्हें शोरूम्स में आमंत्रित किया। उनके लिए केक काटा गया और ब्रैंड पर उनके भरोसे के लिये धन्यवाद दिया गया। डीलर पार्टनर्स ने ग्राहकों को कंपनी की समृद्ध विरासत एवं उन प्रसिद्ध उत्पादों की जानकारी भी दी, जिनकी पेशकश इस ब्रैंड ने पिछले 69 वर्षों में की है। यामाहा इंडिया ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिये भी रोचक गतिविधियों का आयोजन करते हुए यह खुशी मनाई।
कंपनी के स्थापना दिवस को ‘‘यामाहा डे’’ कहा जाता है। यह दिवस दुनियाभर में हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि ब्रैंड पर गहरी समझ और जुड़ाव बनाया जा सके। इसमें कंपनी के उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से ‘‘यामाहा के अनोखे अंदाज़’’ की अभिव्यक्ति होती है।