Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeBlogएयरबीएनबी के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंसेज के साथ लीजिए लोलापलूजा इंडिया 2026 का अनुभव

एयरबीएनबी के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंसेज के साथ लीजिए लोलापलूजा इंडिया 2026 का अनुभव

एयरबीएनबी के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंसेज के साथ लीजिए
लोलापलूजा इंडिया 2026 का अनुभव

लोलापलूजा इंडिया 2026 में एयरबीएनबी दे रही है खास अनुभव पाने का मौका, बुकिंग शुरू
प्रशंसकों को अंकुर तिवारी, ओआफ (ओएएफएफ) एवं सवेरा और राशि सांघवी के साथ बैकस्टेज एक्शन, कलाकारों के साथ सेशन और बिहाइंड-द-सीन जाने का मिलेगा अनूठा मौका

मुंबई, 18 दिसंबर, 2025: अपनी पहली ग्लोबल लाइव म्यूजिक पार्टनरशिप के तहत एयरबीएनबी ने लोलापलूजा इंडिया 2026 के दौरान प्रशंसकों के लिए अपनी तरह के खास अनुभव की पेशकश की है। मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने जा रहे लोलापलूजा इंडिया आने वाले प्रशंसकों को एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज के साथ अपने पसंदीदा संगीत को और करीब से देखने और जानने का मौका मिलेगा। यह भारत में एयरबीएनबी के सफर का नया रोमाचंक अध्याय है, जो लोगों को पर्यटन, संस्कृति एवं रचनात्मकता के माध्यम से जोड़ने की कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूती देता है।
लोलापलूजा इंडिया इनसाइडर के माध्यम से बैकस्टेज टूर और कलाकारों के साथ क्रिएटिव सेशंस से लेकर बिहाइंड-द-सीन्स एक्सेस तक हर अनुभव प्रशंसकों को भारत के सबसे खास म्यूजिक फेस्टिवल्स में शुमार इस आयोजन के यादगार पलों से रूबरू कराएगा।

भारत एवं दक्षिणपूर्व एशिया में एयरबीएनबी के कंट्री हेड अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘लाइव म्यूजिक और यात्रा को लोगों ने हमेशा हाथों-हाथ लिया है। लोग सिर्फ ऐसे किसी उत्सव में हिस्सा नहीं लेते हैं, बल्कि मेजबान शहरों में घूमते हैं और अपने साथ यादगार पल लेकर जाते हैं। लोलापलूजा के साथ हमारी साझेदारी से प्रशंसकों को खास एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज के माध्यम से इस म्यूजिक फेस्टिवल को और करीब से महसूस करने का मौका मिलेगा। उन्हें सिर्फ गेस्ट की तरह फेस्टिवल को देखने-सुनने का ही नहीं, बल्कि किसी इनसाइडर की तरह इसकी अंदर की कहानी को जानने का भी मौका मिलेगा।’

लोलापलूजा इंडिया में बनें अंकुर तिवारी की टीम का हिस्सा
प्रशंसकों को भारत के सबसे प्रभावशाली गायकों, गीतकारों, कंपोजर और स्टोरीटेलर्स में शुमार अंकुर तिवारी के साथ बिहाइंड द सीन जाने का मौका मिलेगा। इस एक्सक्लूसिव एयरबीएनबी एक्सपीरियंस के माध्यम से प्रशंसकों को अंकुर की रचनात्मक दुनिया में कदम रखने और बैकस्टेज पर पहुंचने, परफॉर्मेंस से पहले उनकी तैयारियों को देखने के लिए उनकी टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें लोलापलूजा इंडिया के आफ्टरशो में आने का भी मौका मिलेगा। यह लय, भावना और गठजोड़ के परदे के पीछे की कहानी को समझने का खास मौका है, जिससे भारत के मौलिक संगीत की आवाजों में से एक को समझना संभव होगा।

इस अनुभव को 24 जनवरी, 2026 को जीने का मौका मिलेगा और इसके लिए यहां क्लिक करके बुकिंग कर सकते हैं।

ओआफ (ओएएफएफ) और सवेरा के साथ स्टेज के पीछे जाने का मौका
प्रशंसकों को भारत के कुछ सबसे पसंदीदा साउंडट्रैक एवं हिट्स रचने वाले कंपोजर-प्रोड्यूसर की जोड़ी ओआफ (ओएएफएफ) और सवेरा से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। फिल्म, पॉप और एक्सपेरिमेंटल इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक को जोड़ने वाली आवाज के साथ यह जोड़ी भारत की बदलती समकालीन आवाज के आर्किटेक्ट बन गई है। इस खास एयरबीएनबी एक्सपीरियंस के तहत प्रशंसकों को इन दोनों के साथ स्टेज के पीछे जाने का मौका मिलेगा। वहां वे शो से पहले के क्रिएटिव प्रोसेस को देख सकेंगे और उनके क्रू के लोगों से भी मिल सकेंगे। यह एक खास मौका है, जहां भारत के दो सबसे ज्यादा इनोवेटिव आर्टिस्ट में शुमार कलाकारों के साथ स्टूडियो से स्टेज तक का अनुभव मिलेगा।

इस अनुभव को 25 जनवरी, 2026 को जीने का मौका मिलेगा और इसके लिए यहां क्लिक करके बुकिंग कर सकते हैं।

राशि सांघवी के साथ लीजिए बिहाइंड द सीन टूर का मजा
प्रशंसक एक इनसाइडर टूर के लिए लोलापलूजा इंडिया इनसाइडर राशि सांघवी से जुड़ सकते हैं। इससे भारत के सबसे बड़े और जटिल म्यूजिक इवेंट्स में शुमार इस आयोजन के पीछे की कड़ियों को समझने व जानने का मौका मिलेगा। फेस्टिवल प्रोडक्शन एवं ग्लोबल पार्टनरशिप के पीछे की अहम कड़ी राशि के पास लाइव एंटरटेनमेंट, ब्रांड कोलैबोरेशन एवं व्यापक इवेंट मैनेजमेंट का बड़ा अनुभव है। अपने इस अनुभव के साथ राशि इनसाइडर स्टोरीज, रियल टाइम इनसाइट्स और फन फेस्टिवल ट्रिविया साझा करेंगी। आप संगीत के शौकीन हों या सिर्फ यह जानना चाहते हों कि बड़े आयोजन किस तरह होते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, जिससे संगीत के पीछे के जादू को समझने का मौका मिलेगा।
इस अनुभव को जीने का मौका 24 जनवरी, 2026 को मिलेगा और इसके लिए यहां क्लिक करके बुकिंग कर सकते हैं।

बुकमायशो के चीफ बिजनेस ऑफिसर – लाइव इवेंट्स नमन पुगलिया ने कहा, ‘लोलापलूजा इंडिया को सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस के लिए नहीं जाना जाता है, बल्कि यह संगीत से जुड़ी संस्कृति, समुदाय और रचनात्मकता का भी बेहद अनूठा अनुभव देता है। एयरबीएनबी के साथ मिलकर हम प्रशंसकों को इस फेस्टिवल को आकार देने वाले लोगों, कहानियों और पलों से बहुत करीब से जुड़ने का मौका देते हुए उनके साथ संबंधों को और गहरा कर रहे हैं। ये अनुभव लोलापलूजा इंडिया का ऐसा पहलू प्रशंसकों के सामने लाएंगे, जिसे आमतौर पर सिर्फ क्रू के सदस्यों और अन्य क्रिएटर्स ही जानते हैं। इससे प्रशंसक दिल से इस बात को महसूस कर सकेंगे कि विश्व स्तरीय आयोजन कैसे होते हैं।’

बुकिंग कैसे करें:
हर अनुभव (एयरबीएनबी एक्सपीरियंसेज) को 5850/- रुपये में बुक किया जा सकता है।
इनके लिए बुकिंग की शुरुआत 15 दिसंबर, सुबह 10 बजे से हो रही है।
हर एक्सपीरियंस के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लोगों को चुना जाएगा।
इसमें आने वालों को मुंबई आने-जाने का खर्च स्वयं उठाना होगा।

लोलापलूजा इंडिया 2026 का आयोजन लॉन्ग वीकेंड पर होने जा रहा है। इसे देखते हुए एयरबीएनबी की तरफ से यहां आने वालों को शहर के कुछ खास इलाकों में ठहरने का विकल्प भी दिया जाएगा, जिससे इस फेस्टिवल के साथ-साथ प्रशंसकों को मुंबई की अन्य खूबियों का अनुभव लेने का भी मौका मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments