Thursday, February 20, 2025
Google search engine
Homeऑटोकाइनेटिक ग्रीन ने गौतम बुद्ध नगर में नई इलेक्ट्रिकटू-व्‍हीलरडीलरशिप का उद्घाटन कर...

काइनेटिक ग्रीन ने गौतम बुद्ध नगर में नई इलेक्ट्रिकटू-व्‍हीलरडीलरशिप का उद्घाटन कर उत्‍तर प्रदेश में अपने नेटवर्क को मजबूत किया

काइनेटिक ग्रीन ने गौतम बुद्ध नगर में नई इलेक्ट्रिकटूव्हीलरडीलरशिप का उद्घाटन कर उत्‍तर प्रदेश में अपने नेटवर्क को मजबूत किया

 

गौतम बुद्ध नगर, 07 फरवरी, 2025: इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर और थ्री-व्‍हीलर बनाने वाली, भारत की प्रमुख कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एण्‍ड पावर लिमिटेड सॉल्‍यूशंस ने एक नई इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर डीलरशिप खुटैल ग्रीनके शुभारंभ की घोषणा की है। यहश्‍याम कुंज सोसायटी, ग्रैण्‍ड ट्रंक रोड़, लाल कुआं, गौतम बुद्ध नगर, उत्‍तर प्रदेश में स्थित है। यह भव्‍य शुभारंभ उत्‍तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिये ब्रैंड की प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है।

इस डीलरशिप का उद्घाटन राष्‍ट्रीय लोकदल, हापुड़ के जिला अध्‍यक्ष श्री रविंदर चौधरी जीने किया। उनके अलावा, इस आयोजन में विभिन्‍न शासकीय अधिकारी, वैचारिक लीडर एवं ग्राहक उपस्थित थे। इन सभी ने जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण से निपटने में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। उपस्थित लोगों ने संवहनीय भविष्‍य के महत्‍व और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाये जाने की आवश्‍यकता पर भी जोर दिया।

यह डीलरशिप 3एस (सेल्‍स-सर्विस-स्‍पेयर्स) सुविधाएं प्रदान करती है। यहाँ काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की बड़ी रेंज का प्रदर्शन किया जाता है, जिसमें ई-लूना, ई-जुलूऔरजि़ंग शामिल हैं। इन वाहनों को भारतीय उपभोक्‍ताओं की विशेष आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिये डिजाइन किया गया है। इन मॉडलों में अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी का संयोजन सस्‍टेनेबिलिटी से किया जाता है। यह अनूठी खूबियों वाले स्‍मार्ट, शानदार एवं आकर्षक डिजाइनों की पेशकश करते हैं।

इस डीलरशिप द्वारा कंपनी के विस्‍तार पर बात करते हुए, काइनेटिक ग्रीन में 2-व्‍हीलर बिजनेस के प्रेसिडेंट श्री पंकज शर्मा ने कहा, ‘‘हम गौतम बुद्ध नगर में नई डीलरशिप के शुभारंभ की घोषणा करते हुए उत्‍साहित हैं। यह उत्‍तर प्रदेश में हमारे विस्‍तार के लिये एक महत्‍वपूर्ण कदम है। यह एक मील का पत्‍थर है, जो पूरे भारत में इलेक्ट्रिक यातायात को सुलभ बनाने तथा इसे मुख्‍यधारा में लाने के लिये हमारी वर्तमान प्रतिबद्धता दिखाता है। शोरूम में हमारी टीम विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ ग्राहकों की सहायता करेगी और सुनिश्चित करेगी कि उन्‍हें खरीदारी का शानदार अनुभव मिले। उनके लिये सर्विस सपोर्ट भी होगा और खरीदारी के सम्‍बंध में वे समझदारी से फैसले करने के लिये सशक्‍त होंगे।’’

गौतम बुद्ध नगर में खुटैल ग्रीन डीलरशिप के मालिक श्री कुणाल चौधरी ने कहा, ‘‘‘हम काइनेटिक ग्रीन के साथ साझेदारी करते हुए बेहद उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने हमें जो सहयोग दिया और जो आत्‍मविश्‍वास दिखाया है, उसके लिये हम उनके बहुत आभारी हैं। हम ग्राहकों को उच्‍च-स्‍तर की सेवाएं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन देना चाहते हैं, ताकि उन्‍हें पूरी तरह सोच-समझकर फैसले करने में  मदद मिले। इसके साथ ही हम सर्विस के मामले में विश्‍व-स्‍तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे। इलेक्ट्रिक गाडि़यों के बाजार में आ रही तेजी को देखते हुए, मुझे विश्‍वास है कि यह डीलरशिप देवास में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments