Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeबिजनेसगेम्स 24x7 ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए...

गेम्स 24×7 ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट का दूसरा चरण लॉन्च किया

गेम्स 24×7 ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट का दूसरा चरण लॉन्च किया

बेंगलुरु, 14 अक्टूबर, 2024: भारत की सबसे ज्यादा यूजर-सेंट्रिक, साइंटिफिक और इनोवेटिव ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्स24x7 ने आज अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट के दूसरे चरण की लॉन्चिंग का एलान किया। इसका उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में इनोवेशन को गति देना है। क्लाउड पार्टनर के रूप में एडब्ल्यूएस के साथ इस 60 दिवसीय एक्सलरेटर प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सर्विस एवं रिसर्च के माध्यम से स्टार्टअप्स तीन प्रमुख क्षेत्रों गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और प्रभाव आधारित इनक्लूसिव टेक्नोलॉजी के मामले में सशक्त हो सकें।

इस प्रोग्राम के बारे में कर्नाटक सरकार के माननीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बायो-टेक्नोलॉजी (बीटी)और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘टेकएक्सपेडाइट जैसी पहल एक उत्प्रेरक की तरह काम करती हैं, जो इनोवेशन को गति देने में महत्वपूर्ण हैं। इनसे नए स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तरपर अग्रणी बनने में मदद मिलती है। अनूठे विजन और निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी ने कर्नाटक को टेक्नोलॉजी एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में भारत का अग्रणी राज्य बनने में भूमिका निभाई है। अगर हम भविष्य की दिशा में देखें तो कर्नाटक डिजिटल विभाजन को दूर करने और आर्थिक विकास एवं सामाजिक कल्याण में योगदान देने वाली टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गेम्स24×7 के सह-सीईओ एवं सह-संस्थापक भविन पांड्या ने कहा, ‘हमारे एक्सलरेटर प्रोग्रामकादूसरासंस्करणहमारेइसविश्वासकोमजबूतीदेताहैकिडाटासाइंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में निवेश से उल्लेखनीय प्रगति हो सकती है और हमें गर्व है कि भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम में इस संभावना को आगे बढ़ाने में हम भूमिका निभा रहे है। करीब दो दशक के अपने अनुभव के साथ हम अपनी मेंटरशिप ट्रेनिंग और पूंजी तक पहुंच के माध्यम से नई पीढ़ी का समर्थन करने में सक्षम हैं। नई पीढ़ी के उद्यमी बहादुरी और उत्साह के साथ उत्कृष्ट उत्पाद एवं सेवाओं के लिए इनोवेट करने को तैयार हैं।

कर्नाटकसरकारके इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी एवं एसएंडटी विभाग की सचिव डॉ. एकरूप कौर ने कहा, ‘राज्य सरकार कर्नाटक को भारत में इनोवेशन का अगुआ बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और टेकएक्सपेडाइट जैसे एक्सलरेटर प्रोग्राम राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति देने की दिशा में अपने प्रभावों को देखते हुए वास्तव में सराहनीय हैं। स्टार्टअप्स और उद्यमियों को इससे मिलने वाले एक्सपोजर एवं गाइडेंस से लाभ होगा। जिससे अंततः व्यावहारिक एवं सतत विकास की राह बनेगी।’

टेकएक्सपेडाइट के अंतर्गत देशभर में अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें संबंधित सेक्टर के स्टार्टअप्स को शामिल होने का मौका मिलेगा। यहां उन्हें मेंटरशिप एवं नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा। आवेदनों के आधार पर चुने गए 15-20 स्टार्टअप्स स्ट्रक्चर्ड मेंटरशिप प्रोग्राम काहिस्सा बनेंगे, जहां उन्हें उद्योग जगत के विशेषज्ञों, वीसी और टेक्नोलॉजी लीडर्स से मिलने का मौका मिलेगा। इसके तहत कारोबार एवं परिचालन को विस्तार देने की कोशिश कर रहे स्टार्टअप्स के समक्ष आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को 30 से ज्यादा क्रेडिट पार्टनर्स की तरफ से करीब 5 लाख डॉलर का क्रेडिट मिलेगा।

यह एक्सलरेटर प्रोग्राम गेमिंग, एआई और इनक्लूसिव टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे स्टार्टअप्स के लिए खुला है। विस्तार के योग्य इनोवेशन पर फोकस के साथ टेकएक्सपेडाइट का उद्देश्य स्टार्टअप्स को सशक्त करना है, जिससे वर्किंग प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी), यूज-केस एप्लीकेशन और मार्केट-रेडी सॉल्यूशंस तैयार हो सकें। फरवरी, 2025 में एक पिच इवेंट के साथ इस एक्सलरेटर प्रोग्राम का समापन होगा, जहां चुने गए स्टार्टअप्स निवेशकों, उद्योग जगत के विशेषज्ञों और क्षेत्र के अग्रणी लोगों के पैनल के समक्ष अपने सॉल्यूशंस पेश करेंगे।

10 अक्टूबरसे 10 नवंबर तक इस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments