Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeबिजनेसचार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप ने अपने नये कैम्‍पेन से पर्दा हटाया, जिसमें...

चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप ने अपने नये कैम्‍पेन से पर्दा हटाया, जिसमें आमिर खान और दर्शील सफारी नजर आयेंगे

चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप ने अपने नये कैम्‍पेन से पर्दा हटाया, जिसमें आमिर खान और दर्शील सफारी नजर आयेंगे

 चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप ने नया स्‍ट्राबेरी फ्लेवर पेश किया

  • नये कैम्‍पेन ‘माइंड चार्ज्‍ड, बॉडी चार्ज्‍ड’ में आमिर खान और दर्शील सफारी हैं
  • आमिर खान 17 साल बाद कोका-कोला फैमिली से दोबारा जुड़े हैं और चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप के साथ मिलकर युवाओं में उत्‍साह जगा रहे हैं

 

टेलीविजन विज्ञापन का लिंक:

https://youtu.be/-F9Wc7iHSUs?si=PJ0APF1awAcBGS_X

 राष्‍ट्रीय, 07 मार्च: द कोका-कोला कंपनी के नये बेवरेज ब्राण्‍ड चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप ने अपने नये कैम्‍पेन ‘माइंड चार्ज्‍ड, बॉडी चार्ज्‍ड’’ से पर्दा हटा दिया है। इसमें आमिर खान और दर्शील सफारी नजर आ रहे हैं।

अपनी नई पैकेजिंग और फ्लेवर के साथ, नया चार्ज्‍ड बेवरेज पीने का एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। यह एक ऐसा अनुभव है, जो उपभोक्‍ताओं के दिमाग और शरीर को जोश से भर देता है।

नई चार्ज्‍ड फिल्‍म की परिकल्‍पना ऑगिल्‍वी ने की है। इसमें आमिर खान और दर्शील सफारी देखने में आकर्षक एक कहानी में नजर आते हैं। इस फिल्‍म में आमिर बड़े से बड़े हालात में विभिन्‍न अवतार लिये दिखते हैं। इसका मतलब यह दिखाने से है कि चार्ज्‍ड कैसे असंभव और बड़ी उपलब्धियों को हासिल करना संभव बनाता है। इनमें शारीरिक चुस्‍ती और दिमागी सतर्कता, दोनों चाहिये होती हैं। कैम्‍पेन में इस प्रोडक्‍ट के जोशीले असर दिखाए गये हैं। जनरेशन-जेड इसे लेकर जिन्‍दगी की चुनौतियों का सामना करते हुए उन्‍हें जीतने की ताकत पा सकती है।

 इस कैम्‍पेन के बारे में कोका-कोला इंडिया एण्‍ड साउथ-वेस्‍ट एशिया में स्‍पार्कलिंग फ्लेवर्स की सीनियर कैटेगरी हेड टिश कोंडेनो ने कहा, हमने चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप के नये स्‍ट्राबेरी वैरिएंट की पेशकश की है। हमारा लक्ष्‍य लगातार कुछ ना कुछ नया करने और उपभोक्‍ताओं को जोशीले अनुभव देने का है। इस कैम्‍पेन के साथ हम महान अभिनेता आमिर खान का 17 साल बाद फिर से कोका-कोला फैमिली में स्‍वागत करते हुए उत्‍साहित हैं। वह दर्शील सफारी के साथ चार्ज्‍ड की खूबियाँ लेकर आ रहे हैं। इसमें पुरानी यादों और रोमांच का भाव है।‘’

इस कैम्‍पेन के साथ जुड़ने के बारे में आमिर खान ने कहा, ‘’यह सचमुच एक मजेदार स्क्रिप्‍ट है और इसके कॉन्‍सेप्‍ट ने मुझे यकीनन चार्ज्‍डकर दिया। मुझे इस पर काम करने में वाकई मजा आया। मैं दोबारा थम्‍स अप/ कोक फैमिली का हिस्‍सा बनकर खुश हूँ। मुझे इस कैम्‍पेन के लोगों तक पहुँचने और दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।’’

 इस भागीदारी पर दर्शील सफारी ने कहा, महान एक्‍टर आमिर खान के साथ काम करना सचमुच सम्‍मान की बात है। तारे ज़मीन पर के बाद 17 साल बीत जाने पर उनके साथ फिर से पर्दे पर आना बेहतरीन था। एक नौजवान होने के नाते मैं चार्ज्‍ड से मिलने वाला जोश दिखाकर उत्‍साहित हूँ। इससे दूसरों को जिन्‍दगी में जोश और जुनून से भरे रहने की प्रेरणा मिलेगी, जैसा कि खुद यह बेवरेज है।’’

 ऑगिल्‍वी इंडिया के चीफ क्रियेटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, माइंड चार्ज्‍ड, बॉडी चार्ज्‍ड में बड़ी संभावनाएं छुपी हैं। आमिर खान और दर्शील 17 साल बाद एक साथ आकर कुछ भी और सब-कुछ कर डालने का जुनून जगा रहे हैं। आमिर के साथ भागीदारी खुशनुमा रही और उन्‍होंने हमारी टीम को कुछ बेमिसाल करने की प्रेरणा दी। उन्‍होंने निजी तौर पर हर भूमिका को निभाया और उसे परफेक्‍ट बनाया। और डायेक्‍टर अद्वैत चंदन ने तो कमाल ही कर दिया। उन्‍होंने बड़े ही शानदार तरीके और लगन से इस सोच को साकार कर दिखाया। पूरी टीम को धन्‍यवाद, जिन्‍होंने माइंड चार्ज्‍ड बॉडी चार्ज्‍ड को संभव बनाने के लिये हर सीमा से बढ़कर काम किया।’’

 चार्ज्‍ड बाय थम्‍स अप लगातार सीमाओं को चुनौती दे रहा है। यह सुनिश्चित कर रहा है कि उसकी पेशकश उपभोक्‍ता की बदलती पसंद के मुताबिक रहे। यह कैम्‍पेन टीवी, डिजिटल और सोशल पर चलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments