Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeबिजनेसटाटा मोटर्स और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच समझौता: कमर्शियल वाहनों...

टाटा मोटर्स और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच समझौता: कमर्शियल वाहनों की फाइनेंसिंग को मिलेगा बढ़ावा

टाटा मोटर्स और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के बीच समझौता: कमर्शियल वाहनों की फाइनेंसिंग को मिलेगा बढ़ावा

 मुंबई: भारत की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता, टाटा मोटर्स, ने अपने ग्राहकों को बेहतर और किफायती फाइनेंसिंग विकल्प देने के लिएईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंकके साथ एक समझौता (एमओयू) किया है। इस साझेदारी के तहत, पहलेछोटे और हल्के वाणिज्यिक वाहनों (SCV और LCV) के लिए फाइनेंसिंग उपलब्ध कराई जाएगी, और बाद में यह सुविधा टाटा मोटर्स के पूरे कमर्शियल वाहन पोर्टफोलियो पर लागू होगी।

टाटा मोटर्स के एससीवी एंड पीयू के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेडविनय पाठकने कहा, “ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ हमारी साझेदारी से हमारे ग्राहकों, खासकर दूरदराज के इलाकों में, को आसान फाइनेंसिंग विकल्प मिलेंगे। यह सहयोग हमारे ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार बेहतर समाधान देकर उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही, इससे शुरुआती और अंतिम उपभोक्ताओं तक सामान पहुंचाने के क्षेत्र में उद्यमिता और रोजगार बढ़ाने के हमारे प्रयासों को भी मजबूती मिलेगी।”

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के वाइस प्रेसिडेंटहेमंत कुमार टम्टाने साझेदारी पर कहा, “हमें टाटा मोटर्स के साथ इस साझेदारी से खुशी है, क्योंकि यह हमारे ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करेगी। यह सहयोग उद्यमियों को सशक्त बनाने के हमारे साझा लक्ष्य के अनुरूप है। हमारे व्यापक नेटवर्क और वित्तीय समावेशन के अनुभव के साथ, हमें यकीन है कि यह साझेदारी वाणिज्यिक वाहन व्यवसायों की ग्रोथ में मदद करेगी और उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करेगी।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments