Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homeऑटोटाटा मोटर्स ने एक ही साल में यूपीएसआरटीसी से बस चेसिस का...

टाटा मोटर्स ने एक ही साल में यूपीएसआरटीसी से बस चेसिस का तीसरा ऑर्डर हासिल किया

टाटा मोटर्स ने एक ही साल में यूपीएसआरटीसी से
बस चेसिस का तीसरा ऑर्डर हासिल किया

कंपनी को स्‍टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग से एलपीओ 1618 बस चेसिस की 1,297 यूनिट्स का नया ऑर्डर मिला है

 

मुंबई, 17 दिसंबर 2024:भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की है कि उसे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1,297 बस चेसिस का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह एक साल में यूपीएसआरटीसी से मिला तीसरा ऑर्डर हैजिससे कुल ऑर्डर संख्या बढ़कर 3,500 यूनिट हो गई है। यह ऑर्डर प्रतिस्पर्धी ई-बिडिंग प्रक्रिया के जरिए हासिल किया गयाजिसमें कंपनी ने एलपीटी 1618 डीजल बस चेसिस के लिए चयनित किया गया। चेसिस की आपूर्ति परस्पर सहमति के आधार पर चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

 टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस चेसिस को खासतौर पर इंटरसिटी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह चेसिस अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंसयात्रियों के लिए आरामदायक अनुभव और स्वामित्व की कम लागत (TCO) के लिए मशहूर है। इस नए ऑर्डर के साथ टाटा मोटर्स ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में विश्वसनीय और पसंदीदा नाम है।

 टाटा मोटर्स के कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और हेड श्री आनंद एस.ने इस घोषणा पर कहा, “हम उत्तर प्रदेश सरकार और यूपीएसआरटीसी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें आधुनिक बस चेसिस की डिलीवरी का मौका दिया। यह ऑर्डर हमारे मोबिलिटी समाधानों की गुणवत्ता और सटीक आपूर्ति के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यूपीएसआरटीसी की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। यह हमारे तकनीकी कौशल और विश्वसनीयता को साबित करता है। हम उनके मार्गदर्शन के अनुसार आपूर्ति शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

 दिसंबर 2023 में 1,350 बसों और अक्टूबर 2024 में 1,000 बसों का सफल ऑर्डर के बादयह नया ऑर्डर टाटा मोटर्स को एक बार फिर से सीयू (स्टेट ट्रांसपोर्ट यूनिट्स)और फ्लीट मालिकों के लिए पसंदीदा समाधान प्रदाता के रूप में स्थापित करता है।

टाटा मोटर्स के उत्पाद आज भारत के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ये बसें देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों को आपस में जोड़ने का काम कर रही हैंजिससे लाखों नागरिकों के लिए यात्रा सुविधाजनक और सुचारू हो रही है। यह ऑर्डर टाटा मोटर्स की उसविजनको मजबूत करता हैजहां हर भारतीय की यात्रा सुरक्षितआरामदायक और किफायतीहो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments