डी.सी. थापर ट्रॉफी: वास्तुविदों का मेगा स्पोर्ट्स इवेंट सफलतापूर्वक संपन्न

वास्तुविदों एवं भवन निर्माण उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए आयोजित डी.सी. थापर ट्रॉफी मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का सफल आयोजन 4 जनवरी को बीबीडी विश्वविद्यालय स्टेडियम, लखनऊ में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया।
इस एक दिवसीय आयोजन में 500 से अधिक वास्तुविदों एवं भवन उद्योग से जुड़े पेशेवरों ने भाग लिया। यह आयोजन लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन (LAA) के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सात प्रतिष्ठित संस्थाओं ने सहभागिता की:
• लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन (LAA)
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (IIA) – यूपी चैप्टर
• इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंडिया (ITPI) – यूपी चैप्टर
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (IIID) – लखनऊ रीजनल चैप्टर
• यंग आर्किटेक्ट्स क्लब एसोसिएशन
• इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन (IPA) – यूपी चैप्टर
• फोरम ऑफ वूमन आर्किटेक्ट्स
क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्किटेक्ट शुभेन्द्र वाजपेयी के नेतृत्व में IIA यूपी चैप्टर विजेता रहा। महिला वर्ग की प्रतियोगिता में आर्किटेक्ट विपुल वर्श्नेय के नेतृत्व वाली टीम विजेता बनी, जबकि उपविजेता टीम की कप्तान आर्किटेक्ट सबीना सिंह रहीं।
क्रिकेट के साथ-साथ टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम एवं सुडोकू प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
इस आयोजन का सफल संचालन आयोजन सचिव आर्किटेक्ट केशव कुमार के नेतृत्व में किया गया। लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
• अध्यक्ष: आर्किटेक्ट प्रशांत पाल सिंह
• उपाध्यक्ष: आर्किटेक्ट रिपुंजय पटेल
• महासचिव: आर्किटेक्ट देवेश मणि
• सचिव: आर्किटेक्ट आशुतोष वर्मा
• सचिव: आर्किटेक्ट अवनीश गंगवार
• कोषाध्यक्ष: आर्किटेक्ट पुष्पेन्द्र कुमार
कार्यकारिणी सदस्य:
आर्किटेक्ट राहुल जादौन, आर्किटेक्ट नवीन सिंह
संरक्षक:
आर्किटेक्ट अजय बहल, आर्किटेक्ट संजय सिन्हा, आर्किटेक्ट अशोक कुमार
इसके अतिरिक्त आर्किटेक्ट अविरल अग्रवाल (IIID), आर्किटेक्ट देवेश मणि (IPA), आर्किटेक्ट अनुप श्रीवास्तव (ITPI), आर्किटेक्ट संदीप (IIA), आर्किटेक्ट विशाल माथुर एवं आर्किटेक्ट पंकज मिश्रा (YACA) भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन को कजारिया, ओनिक्स लिफ्ट्स एवं अल्ट्राटेक द्वारा प्रायोजित किया गया। बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित वास्तुविदों एवं डिज़ाइनरों ने इसमें सहभागिता की।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सायं रेनेसां होटल, लखनऊ में आयोजित किया गया। आयोजन का समापन अगले वर्ष और भी भव्य स्तर पर आयोजन के संकल्प के साथ किया गया।


